ETV Bharat / city

नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर सुनवाई कल भी जारी रहेगी

author img

By

Published : May 28, 2021, 4:47 PM IST

नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में कल भी सुनवाई जारी रहेगी. बता दें कि नवनीत कालरा को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी मामले में गिरफ्तार किया गया है.

Navneet Kalra
नवनीत कालरा

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट (Saket Court) ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की जमाखोरी (Oxygen concentrators Hoarding) के मामले में गिरफ्तार नवनीत कालरा (Navneet Kalra) की जमानत याचिका (Bail Plea) पर कल यानी 29 मई को भी सुनवाई जारी रखेगा. नवनीत कालरा (Navneet Kalra) की ओर से वकील विकास पाहवा (Advocate Vikas Pahwa) ने दलीलें रखीं. कल दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की ओर से वकील अतुल श्रीवास्तव (Advocate Atul Srivastava) दलीलें रखेंगे.


दरअसल, पिछले 25 मई को कोर्ट ने नवनीत कालरा (Navneet Kalra) की जमानत याचिका (Bail Plea) पर आज सुनवाई करने का आदेश दिया था. 22 मई को कोर्ट ने कालरा की पुलिस हिरासत की मांग खारिज कर दी थी. पिछले 20 मई को कोर्ट ने कालरा (Navneet Kalra) को न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया था. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकांक्षा गर्ग ने दिल्ली पुलिस की हिरासत की मांग को खारिज करते हुए न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेजने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें: नवनीत कालरा के कई ठिकानों पर ED ने की छापेमारी, हो सकते हैं कई और खुलासे

16 मई को हुआ था गिरफ्तार

पिछले 17 मई को कोर्ट ने कालरा को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. बता दें कि 16 मई को दिल्ली पुलिस ने नवनीत कालरा (Navneet Kalra) को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था, इससे पहले 13 मई को कोर्ट ने नवनीत कालरा (Navneet Kalra) की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवीन कालरा को गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच को सौंपा


ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स हुआ था बरामद

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrators) बरामद किया था, उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर ((Oxygen Concentrators) मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किया था, जबकि 6 मई को पुलिस ने लोधी कालोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (Oxygen Concentrators) जब्त किया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया, जिन्हें अब जमानत मिल चुकी है. पिछले 12 मई को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने इन सभी को जमानत दे दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.