ETV Bharat / city

राऊज एवेन्यू कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुनवाई आज, कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार समेत 5 के खिलाफ केस

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 8:33 AM IST

कर्नाटक कांग्रेस के Congress Leader DK Shivakumar समेत 5 आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की Rouse Avenue Court में आज सुनवाई होगी. देखिए आज मामले में क्या होता है.

Congress Leader DK Shivakumar
कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट आज मनी लॉन्ड्रिंग के मामले (Money Laundering Case in Rouse Avenue Court) में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार (Congress Leader DK Shivakumar) समेत पांच आरोपियों के खिलाफ दर्ज मामले की सुनवाई करेगा. इस मामले में आज स्पेशल जज विकास धूल (Special Judge Vikas Dhul) सुनवाई करेंगे.

2 अगस्त को कोर्ट ने इस मामले के चार आरोपियों को जमानत दी थी. कोर्ट ने जिन आरोपियों को जमानत दी थी. उनमें सचिन नारायण, सुनील कुमार शर्मा, आंजनेय हनुमंतैया और राजेन्द्र एन शामिल हैं. इस मामले में कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही जमानत दे चुका है. 31 मई को कोर्ट ने डीके शिवकुमार समेत पांच आरोपियों के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. ईडी ने सभी आरोपियों के खिलाफ 26 मई को चार्जशीट दाखिल किया था.

कर्नाटक कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार को 3 सितंबर 2019 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 23 अक्टूबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने डीके शिवकुमार को 25 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी थी. डीके शिवकुमार को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत को ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 15 नवंबर 2019 को ईडी की याचिका को खारिज कर दिया था.

इसे भी देखें : कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार तिहाड़ जेल से रिहा

बता दें कि 57 वर्षीय पूर्व कर्नाटक के मंत्री शिवकुमार पर टैक्स चोरी, हवाला, और मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने शिवकुमार को गिरफ्तार किया था. तीन सितंबर को शिवकुमार को 13 सितंबर तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया था. जहां से उन्हें तबीयत खराब होने के बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.