ETV Bharat / city

डॉक्टर सुसाइड मामला: प्रकाश जारवाल के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई टली

author img

By

Published : Sep 7, 2021, 5:17 PM IST

डॉक्टर राजेंद्र सिंह के सुसाइड मामले में प्रकाश जारवाल के अलावा कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर आंशिक दलीलें रखी गई है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 13 सितंबर को होगी.

charges against Prakash Jarwal
आप विधायक प्रकाश जारवाल

नई दिल्ली : दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में डॉक्टर सुसाइड मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर सुनवाई हुई. इस दौरान दो आरोपियों कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल की ओर से आंशिक दलीलें रखी गईं. स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने दोनों आरोपियों को आगे की दलीलें पेश करने के लिए 13 सितंबर की तिथि निर्धारित की है.

charges against Prakash Jarwal
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट
पिछले 28 अगस्त को दिल्ली पुलिस ने प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. इस मामले में प्रकाश जारवाल के अलावा कपिल नागर और हरीश कुमार जारवाल को आरोपी बनाया गया है. मामले में प्रकाश जारवाल को मुख्य आरोपी बनाया गया है. तीनों आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है. तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 386, 506 और 34 के तहत आरोपी बनाया गया है.बता दें कि 18 अप्रैल 2020 को डॉक्टर राजेंद्र सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी. पुलिस ने डॉक्टर के यहां दो पेज का एक सुसाइड नोट बरामद किया था. सुसाइड नोट में प्रकाश जारवाल और कपिल नागर को जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें डॉक्टर के कुछ पानी के टैंकर जल बोर्ड में चलने की बात कही गई है. डायरी में उन टैंकर्स के लिए प्रकाश जारवाल पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है.

ये भी पढ़ें : डॉक्टर खुदकुशी मामले में MLA प्रकाश जारवाल समेत तीन आरोपियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल

ये भी पढ़ें : डॉक्टर खुदकुशी मामलाः CFSL की रिपोर्ट से तय होगा AAP MLA का भविष्य, जाएंगे जेल या रहेंगे आजाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.