ETV Bharat / city

दिल्ली में कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, अलर्ट मोड पर स्‍वास्‍थ्‍य विभाग

author img

By

Published : Apr 13, 2022, 1:01 PM IST

देश में कोरोना के नए वेरिएंट आने के बाद राजधानी दिल्ली में महामारी का प्रकोप बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 200 अधिक नए मामले सामने आए है. जबकि एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं 114 मरीज कोविड से ठीक हो चुके हैं.

delhi update news
कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में करीब डेढ़ माह के बाद 200 से अधिक नए केस सामने आए हैं. इस दौरान संक्रमण दर 1.71 फीसदी दर्ज की गई है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. अस्पतालों में एडमिशन की संख्या कम है परसों 49 मरीज अस्पतालों में भर्ती थे आज 40 मरीज भर्ती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूलों में कोविड-19 के नियमों का सुचारु रुप से पालन किया जा रहा है.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 202 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 1.71 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान एक मरीज की जान चली गई है. दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 40 मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा 474 मरीज ओम आइसोलेशन में है. सक्रिय मरीजों की संख्या 688 है. बीते 24 घंटे में 11,822 कुल टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 6,685 आरटीपीसीआर और 5137 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं. कंटेनमेंट जोन की संख्या 782 हो गई है.

कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.