ETV Bharat / city

दिल्ली : जल बोर्ड ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत, जानिए क्या है कारण?

author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:35 PM IST

जल बोर्ड ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत
जल बोर्ड ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

दिल्ली के हरि नगर विधानसभा की कुछ सड़कों पर चलना या वाहन चलाना एक चैलेंज बन गया है. कारण यह है कि जल बोर्ड द्वारा पानी की पाइप लाइन डालने के बाद इसकी दोबारा मरम्मत नहीं की गई. इस सड़क पर धूल का गुबार, कई गड्ढे और फैला हुआ कीचड़ आसानी से देखने को मिल जाएगा.

नई दिल्ली : सरकार जनता की मुसीबतें हल करने आती है और एक नई मुसीबत देकर चली जाती है. यही परेशानी है पश्चिमी दिल्ली के लोगों की. दरअसल हरि नगर विधानसभा के कुछ इलाकों की सड़के बदहाली के दौर से गुजर रही हैं. इसका कारण जल बोर्ड की पाइप लाइन है. लगभग कुछ महीने पूर्व दिल्ली जल बोर्ड जनता की सुविधा के लिए सड़कों की खोदाई करवाकर पाइप लाइन डलवाती है, लेकिन काम पूर्ण हो जाने के महीनों बाद भी उसकी मरम्मत का जिम्मा उठाने की जहमत नहीं करती है.

इस कारण इस बदहाल सड़क पर गड्ढे और धूल होने के कारण लोगों को आए दिन इस परेशानी से दो-चार होना पड़ता है. साथ ही सड़क के पास ही में हुए पानी की लाइन में लीकेज के कारण फैले कीचड़ से बचीखुची कसर भी पूरी हो जाती है. इस बदहाल मंजर ने जनता का सड़क को इस्तेमाल करना भी दूभर बना दिया है. इस सड़क पर जगह-जगह फैले कीचड़ के कारण चलना मुश्किल, अगर वाहन से जाओ तो गड्ढों के कारण एक्सीडेंट का डर, कभी बुजुर्ग-बच्चें या महिलाएं सड़क पर चल पड़े तो उनके गिरने का डर. ऐसे में जनता सोच-समझ कर इस सड़क पर कदम रखने को मजबूर है. आस-पास के दुकानदार भी सड़क की इस स्थिति से ज्यादा खुश नहीं हैं, क्योंकि इस सड़क से उनकी दुकानों और आस-पास के घरों में धूल जमा हो जाती है और उनका सामान तक खराब हो जाता है.

जल बोर्ड ने बिगाड़ी सड़कों की सूरत

अब यहां के लोगों की नई समस्या मानसून है. दरअसल लोगों का कहना है कि सड़क की हालत पहले से ही खस्ता है, ऐसे में मानसून की दस्तक ने इस परेशानी को पहले से कई गुना तक बढ़ा दिया है. लोगों का कहना है कि अगर सड़क को जल्द से जल्द ठीक नहीं किया तो इलाके से निकलना और भी मुश्किल हो जाएगा. इलाके के लोग दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के काम करने के तरीकों पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोगों को कहना है कि इन कामों को करने में इतनी देरी क्यों? जल बोर्ड द्वारा सड़क खोद कर पानी की पाइप लाइन तो डाल दी गई, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की गई. लोगों का कहना है कि इस सड़क पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. रिहायशी इलाका होने के कारण सड़कों का इस्तेमाल अधिक होता है. बावजूद इसके संबंधित विभाग और सरकार की तरफ से इसपर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.