ETV Bharat / city

हर घर तिरंगा अभियान जारी, तिरंगा बांटते और बांधते आ रहे भाजपा नेता

author img

By

Published : Aug 14, 2022, 2:33 PM IST

Har Ghar Tiranga East Delhi Municipal Corporation Area
तिरंगा बांटते और बांधते आ रहे भाजपा नेता

Har Ghar Tiranga अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और Deputy Mayor Kiran Vaidya ने किया तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगे का वितरण किया ताकि प्रधानमंत्री की अपील को साकार किया जा सके.

नई दिल्ली : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga) का आयोजन किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत पूर्वी दिल्ली के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल और डिप्टी मेयर किरण वैध (Deputy Mayor Kiran Vaidya) ने किया तिरंगा यात्रा निकालकर तिरंगे का वितरण किया ताकि प्रधानमंत्री की अपील को साकार किया जा सके.

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल (East Delhi Municipal Corporation Ex mayor Shyam Sunder Agarwal) ने रघुवर पुरा वार्ड में तिरंगे का वितरण किया. इस दौरान को लोगों के घरों में जाकर तिरंगा लगाते हुए नजर आए. इस अभियान में उनके साथ स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पूरे के देश के लोग एकजुट होकर अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं. उनके वार्ड में भी लोगों ने अपने घरों में तिरंगा लगाया है. उनकी तरफ से भी क्षेत्र के लोगों में तिरंगे का वितरण गया है. इस मौके पर श्याम सुंदर अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि तिरंगे को सम्मान के साथ लगाएं.

तिरंगा बांटते और बांधते आ रहे भाजपा नेता

इसके साथ साथ आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व डिप्टी मेयर किरण वैध ने मयूर वार्ड फेज 1 वार्ड में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. इस दौरान किरण वैध ने लोगों के बीच तिरंगे का वितरण किया. इसके साथ ही वह लोगों के घरों में जाकर तिरंगा लगाते हुए नजर आयीं. इस दौरान उनके साथ स्थानीय बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

तिरंगा बांटते और बांधते आ रहे भाजपा नेता

इसे भी पढ़ें : सांसद गौतम गंभीर की अपील, 15 अगस्त के बाद भी करें तिरंगे का सम्मान

किरण वैध ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर देशभर में हर दर्द गंगा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में पूरे के देश के लोग एकजुट होकर अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं. उनके वार्ड में भी लोगों ने अपने घरों में तिरंगा लगा रहे हैं और प्रधानमंत्री के अपील पर अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.