ETV Bharat / city

आयुष मंत्रालय की तरफ से DPSRU में 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' कार्यक्रम का आयोजन

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 6:46 PM IST

आयुष मंत्रालय ने दिल्ली के DPSRU में 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें डिप्सार यूनिवर्सिटी के छात्र मौजूद रहे, जिन्हें आयुर्वेदा के बारे में जानकारी दी गई और उसके महत्व के बारे में बताया गया. (Har Din Har Ghar Ayurveda program organized by Ministry of AYUSH in DPSRU)

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और आयुर्वेद विभाग ने दिल्ली के DPSRU में 'हर दिन हर घर आयुर्वेद' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें मुख्य अतिथि आयुष मंत्रालय की तरफ से प्रोफेसर रविंद्र नारायण आचार्य ने शिरकत की. वहीं, स्पेशल गेस्ट प्रोफेसर पीके प्रजापति ऑल इंडिया आयुर्वेदा की तरफ से पहुंचे.

उन्होंने इसकी शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से की. इसमें डिप्सार यूनिवर्सिटी के छात्रों को आयुर्वेद के बारे में जानकारी दी गई और उसके महत्व के बारे में बताया गया.

ये भी पढ़ें: रक्तदान दिवस पर एम्स पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, रक्तदाताओं को किया सम्मानित

बता दें, आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर 12 सितंबर से शुरू हुआ यह कार्यक्रम 23 अक्टूबर को आयुर्वेद दिवस पर संपन्न होगा. छह सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयुर्वेद के प्रति जागरुकता बढ़ाना है.

वहीं, इस कार्यक्रम में DPSRU यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर रमेश के गोयल और उनकी पत्नी शकुंतला गोयल, प्रोफेसर अरुण अग्रवाल, प्रोफेसर अजय शर्मा और अन्य बड़े अधिकारियों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद के छात्रों ने भी इसमें हिस्सा लिया.

आयुष मंत्रालय की तरफ से DPSRU में “हर दिन हर घर आयुर्वेद” कार्यक्रम का हुआ अयोजन

मौके पर आयुष मंत्रालय की तरफ से पहुंचे डायरेक्टर जनरल CCRAS प्रोफेसर रवि नारायण आचार्य ने ब्रह्म मुहूर्त में उठना, योगासन, प्राणायाम आदि के लाभ भी आमजन को बताए. प्रशासन से मिले कार्यक्रम के मुताबिक, 26 सितम्बर से दो अक्टूबर तक लोगों को आहार के विषय में जानकारी दी जाएगी.

उसके बाद तीन से नौ अक्टूबर तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुर्वेद, 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद और 17 से 23 अक्टूबर तक आयुर्वेद के अनुभवों को साझा किया जाएगा.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.