ETV Bharat / city

Happy Friendship Day 2021: दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित एक खास दिन

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:32 AM IST

अगस्त महीने के पहले रविवार को राष्ट्रीय मित्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों और दोस्ती के लिए समर्पित एक खास दिन है. हमारे जीवन में दोस्ती और उसके मायने बदलते रहते हैं. जिंदगी के हर पड़ाव में हम बदलाव महसूस करते हैं. मित्रता दिवस नए दोस्त बनाने और पुराने दोस्तों को कनेक्टेड रखता है.

Happy Friendship Day 2021
Happy Friendship Day 2021

नई दिल्लीः फ्रेंडशिप डे दुनियाभर में जोश और जुनून के साथ मनाया जाता है. भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. इस बार भी फ्रेंडशिप डे रविवार 1 अगस्त को मनाया जाएगा. दोस्ती का त्योहार दोस्तों के लिए मनाया जाता है क्योकि दोस्तों को परिवार का ही हिस्सा माना जाता है. इसीलिए दुनियाभर में दिल खोलकर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. ऑफिशियली इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 30 जुलाई को मनाया जाता है. लेकिन एशिया के कई देशों में फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाने की परंपरा चली आ रही है.

1958 में अगस्त के पहले रविवार के दिन अमेरिकी सरकार ने एक व्यक्ति की हत्या करवा दी थी. मरने वाले का एक करीबी दोस्त था, दोनों में बेहद गहरी दोस्ती थी. जैसे ही उसे अपने दोस्त के मरने की जानकारी मिली उसने भी आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. तब से अमेरिकी सरकार ने इस दिन को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया.

दोस्ती ऐसा रिश्ता जो अपने पार्टनर में किसी लिंग, धर्म और जाति के बंधन को नहीं देखता. इसे हर कोई दिल खोलकर मनाता है. ऐसा माना जाता है कि दुनियाभर में सांस्कृतिक, राजनीतिक और धार्मिक मतभेदों को दूर करने के लिए दोस्ती ही सबसे महत्त्वपूर्ण रिश्ता है. इसलिए दुनियाभर में इस दिन का दिल खोलकर स्वागत किया जाता है.

मित्रता पर अनमोल विचार

एपीजे अब्दुल कलाम - एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है, जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है.

अरस्तु - मित्रता दो शरीरों में रहने वाली एक आत्मा है.

विलियम शेक्सपियर - एक दोस्त वो होता है जो आपको वैसे ही जानता है जैसे आप हैं, आपके बीते हुए कल को समझता है, आप जो बन गए हैं उसे स्वीकारता है, और तब भी आपको आहिस्ता-आहिस्ता बढ़ने देता है.

हेलेन केलर - अंधेरे में एक दोस्त के साथ चलना रोशनी में अकेले चलने से बेहतर है.

हेनरी फोर्ड - मेरा सबसे अच्छा दोस्त वह है जो मेरे अंदर के सर्वोत्तम को बाहर लाता है.

रवींद्रनाथ टैगोर - मित्रता की गहराई परिचय की लंबाई पर निर्भर नहीं करती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.