ETV Bharat / city

नूपुर शर्मा के समर्थन में किया गया हनुमान चालीसा का पाठ, समर्थकों ने लगाए नारे

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:10 PM IST

नूपुर के समर्थन में नारेबाजी
नूपुर के समर्थन में नारेबाजी

इन दिनों देश में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रह रही बीजेपी से निष्कासित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में दिल्ली में हनुमान चालिसा का पाठ किया गया. ये पाठ दिल्ली की आजादपुर मंडी के बाहर हिंदू संगठनों ने किया है.

नई दिल्ली: राजधानी के आजादपुर मंडी के बाहर हिंदू संगठनों ने एकजुट होकर नूपुर शर्मा के समर्थन में हनुमान चालीसा का पाठ किया. हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे लोगों ने कहा कि नूपुर शर्मा ने वही कहा जो कुरान में लिखा है. बावजूद इसके नूपुर शर्मा पर कार्रवाई की गई. लोगों ने कहा कि नूपुर ने कुछ भी गलत नहीं बोला है जो कुछ भी लिखा गया है वहीं उन्होंने बोला है. पाठ कर रहे समर्थकों ने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे लगाए.

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

वहीं, दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता के कार्यक्रम में भी नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के समर्थन में नारे लगाए गए. दोनों को पार्टी में वापस लेने की मांग की गई. दरअसल, मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर शाहदरा में बीजेपी की तरफ से कृष्णा नगर में जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा में आदेश गुप्ता के अलावा पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर, राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम के अलावा कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

समर्थकों ने लगाए नारे

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथों में पोस्टर बैनर लेकर नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के समर्थन में नारेबाजी किए. हालांकि, वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें मंच पर पहुंचने से पहले रोक दिया और उन्हें कार्यक्रम स्थल से हटा दिया.

नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के समर्थन में नारे लगा रहे लोगों ने बताया कि वह लोग हिंदू संगठन से जुड़े हैं. उनका किसी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन एक हिंदू होने के नाते ये लोग नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के साथ हैं. संगठन के लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उन्हें पार्टी से नहीं निकालना चाहिए.

इसे भी पढे़ं: नूपुर शर्मा पर मुकदमे से नाराज भाजपा विधायक ने तीन राज्याें की पुलिस काे दी ये चेतावनी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.