ETV Bharat / city

दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरों के कारण तापमान में आई गिरावट, लगा लंबा जाम

author img

By

Published : Jan 6, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jan 6, 2021, 12:00 PM IST

दिल्ली में बुधवार की सुबह बारिश के साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

Hail fell in South Delhi with heavy rain
साउथ दिल्ली में झमाझम बारिश

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे. ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जहां एक तरफ पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी से जूझ रहा है. वहीं सुबह को हुई बारिश के साथ साथ ओले गिरने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

साउथ दिल्ली में झमाझम बारिश के साथ ओले गिरे

ये भी पढ़े:-दिल्ली: मंगलवार को भी में बारिश का सिलसिला जारी, कल भी शुष्क बना रहेगा मौसम

बता दें कि इस बारिश और ओलावृष्टि की वजह से अब आने वाले दिनों में सर्दी और ज्यादा पड़ने की आशंका जताई जा रही है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान लगाया था और ऑरेंज एलर्ट जारी किया था.

बारिश की वजह से लगा लंबा जाम

वहीं हुई बारिश की वजह से सड़कें जाम हो जाती हैं. दिल्ली के मेहरौली बदरपुर रोड पर सुबह 10:00 बजे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से दफ्तर जाने वाले लोग जाम में फंस गए. वहीं साकेत मेट्रो स्टेशन से लेकर के खानपुर तक जाम कई घंटों तक लगा रहा, लेकिन जाम के वक्त कोई भी प्रशासन का व्यक्ति नहीं आया कि जाम खुलवाया जा सके. बारिश बंद होने के बाद ही स्थानीय लोगों की मदद से जाम को खुलवाया गया.

Last Updated : Jan 6, 2021, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.