ETV Bharat / city

ग्वालियर तेजाब अटैक मामला: DCW ने CM शिवराज को लिखा पत्र, 1 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:16 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति द्वारा पत्नी को तेजाब पिलाये जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही दर्ज किये गए एफआईआर में एसिड अटैक और हत्या का प्रयास की धारा भी जोड़ दी गई है.

ग्वालियर तेजाब अटैक मामला
ग्वालियर तेजाब अटैक मामला

नई दिल्लीः दिल्ली महिला आयोग की मांग के बाद मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महिला को तेजाब पिलाए जाने वाले मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने एक्शन लिया है. मामले में दर्ज की गई FIR में एसिड अटैक और हत्या का प्रयास वाली धाराओं को भी जोड़ लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.


ग्वालियर पुलिस के एसपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ग्वालियर के थाना डबरा जिला में दहेज प्रताड़ना के प्रकरण का मामला दर्ज किया गया था. इसमें बयानों के आधार पर धारा 326-A, 307 बढ़ाई गई है. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. दहेज प्रताड़ना के इस गंभीर मामले में पुलिस की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है.

मुख्यमंत्री को पत्र
मुख्यमंत्री को पत्र
ये भी पढ़ें-हैवान पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब, जले अंदरूनी अंग, DCW ने सीएम शिवराज से की ये मांग

इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के दफ्तर से भी कार्रवाई को लेकर ट्वीट किया गया है. इसमें ग्वालियर पुलिस द्वारा बढ़ाई गई धाराओं को लेकर जानकारी दी गई. बता दें कि दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है, जिसमें अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई, साथ ही पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले में लापरवाही दिखाई जाने को लेकर सख्त एक्शन की भी मांग की है.


ये भी पढ़ें-पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब, DCW अध्यक्ष ने कहा- कड़ी कार्रवाई करें CM

दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक, ग्वालियर पुलिस द्वारा मामले में, जो FIR दर्ज की गई है, वह बेहद कमजोर है. जबकि, पीड़िता के साथ बेहद ही गंभीर अपराध को अंजाम दिया गया है. आयोग ने बताया कि ग्वालियर की रहने वाली 25 वर्षीय महिला को, उसके पति और भाभी ने जबरन 28 जून को तेजाब पिला दिया था, जिसके बाद महिला को ग्वालियर के एक अस्पताल में पड़ोसी द्वारा एडमिट कराया गया था, जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तीन जुलाई को एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें एसिड अटैक की धारा को नहीं जोड़ा गया था, सिर्फ घरेलू हिंसा बताकर एफआईआर दर्ज की गई थी.

मुख्यमंत्री को पत्र
मुख्यमंत्री को पत्र
इस बीच पीड़िता की हालत गंभीर होने के चलते, उसे दिल्ली के अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. पीड़िता के भाई ने 181 हेल्पलाइन नंबर पर दिल्ली महिला आयोग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आयोग द्वारा दिल्ली के एसडीएम के सामने पीड़िता का बयान दर्ज करवाया गया. पीड़िता ने बताया कि उसके पति के अन्य किसी महिला के साथ संबंध है, जिसकी जानकारी लगने पर, उसने उसे तेजाब पिला दिया.आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, आयोग की सदस्य प्रमिला गुप्ता के साथ दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती पीड़िता से मुलाकात करने के लिए मंगलवार को पहुंची थी. यहां पर पीड़िता की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के अंदरूनी अंग बुरी तरीके से खराब हो चुके हैं. फूड पाइप, पेट और अंतड़ियां पूरी तरीके से गल गई हैं. आंते पेट से बाहर आ गई हैं. महिला ना तो पानी पी सकती है और ना ही भोजन खा सकती है. उसको लगातार खून की उल्टियां भी हो रही हैं. स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस पूरे मामले पर, उनकी टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं. आयोग इस पूरे मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है, जिससे कि पीड़िता को न्याय मिल सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.