ETV Bharat / city

जहांगीरपुरी हिंसा : आरोपियों को पिस्तौल देने वाला गुल्ली गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 8:28 PM IST

जहांगीरपुरी हिंसा में आरोपियों को पिस्तौल देने वाला आरोपी गुल्ली गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया कि गोली चलाने वाले आरोपी को गुल्ली ने ही पिस्तौल दी थी. लगातार पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.

gulli-accused-providing-gun-for-jahangirpuri-violence-arrested
gulli-accused-providing-gun-for-jahangirpuri-violence-arrested

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा में आरोपियों को पिस्तौल देने वाला आरोपी गुल्ली गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा किया कि गोली चलाने वाले आरोपी को गुल्ली ने ही पिस्तौल दी थी. लगातार पुलिस अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही थी. आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है.


दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा में कई राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक व्यक्ति गोली चलाते हुए वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है. गोली चलाते हुए जो व्यक्ति वीडियो में कैद हुआ उसकी पहचान सोनू उर्फ चिकना उर्फ यूसुफ के तौर पर हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान असलम और सोनू उर्फ चिकना दोनों ने ही जानकारी दी थी कि गुल्ली नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें पिस्तौल दी थी. गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली जो कि जहांगीरपुरी का ही रहने वाला है. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. कई जगहों पर छापेमारी हुई और आखिरकार पुलिस टीम को कामयाबी मिली. पुलिस ने गुलाम रसूल उर्फ गुल्ली को गिरफ्तार कर लिया. इसने ही पिस्तौल दी थी और उसी पिस्तौल से जहांगीरपुरी हिंसा के दौरान गोलियां चलाई गई थीं और पुलिसकर्मी को भी एक गोली लगी थी.

जहांगीरपुरी हिंसा की पूरी जांच क्राइम ब्रांच कर रहा है. क्राइम ब्रांच लगातार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रहा है. इस पूछताछ में भी कई अहम सुराग सामने आने की उम्मीद है जताई जा रही है.

Last Updated : Apr 19, 2022, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.