ETV Bharat / city

सरकार के तीन कदम से हो सकती है दिल्ली जाम फ्री, जानिए क्या है समस्या

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 9:01 PM IST

किस तरीके से ट्रैफिक जाम को कम किया जा सकता है इसे लेकर ईटीवी भारत ने सेव लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष तिवारी से बातचीत की.

Government three steps can make Delhi jam free, know what is the problem
सरकार के तीन कदम से हो सकती है दिल्ली जाम फ्री, जानिए क्या है समस्या

नई दिल्ली: राजधानी में जाम लगने की समस्या दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इसके लिए काफी प्रयास भी किये जाते हैं, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिलती. लॉकडाउन के बाद यह समस्या ज्यादा होने लगी है क्योंकि सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में किस तरीके से ट्रैफिक जाम को कम किया जा सकता है इसे लेकर ईटीवी भारत ने सेव लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष तिवारी से बातचीत की.

तीन कदम से हो सकती है दिल्ली जाम फ्री
सेव लाइफ फाउंडेशन के अध्यक्ष पीयूष तिवारी ने बताया कि राजधानी में जाम लगने की तीन प्रमुख वजह है. इनमें सबसे पहली वजह वाहनों की बढ़ती संख्या है. राजधानी में वाहनों की संख्या तीनों मेट्रो सिटी मुम्बई, कोलकता और मद्रास में चल रही कुल गाड़ियों से ज्यादा है. कोरोना के बाद से लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जगह अपनी गाड़ियां ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी वजह से भी सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है. लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं, लेकिन पुरानी गाड़ियां सड़क से हट नहीं रही है. उन्होंने बताया कि इसे कम करने के लिए सरकार को ऐसी पालिसी बनानी होगी जिससे वाहनों की संख्या सीमित हो सके.
Government three steps can make Delhi jam free, know what is the problem
जाम के कुछ मुख्य पॉइंट
बोटल नैक जाम का दूसरा बड़ा कारण

पीयूष तिवारी ने बताया कि राजधानी में सड़क बनाने के दौरान इंजीनियरिंग का अच्छे से ध्यान नहीं रखा गया है. बहुत सड़कों का डिज़ाइन बोटल नैक वाला है. सड़कें एकदम से चौड़ी हो जाती हैं जहां गाड़ियां रफ्तार से चलती है. इसके बाद अचानक सड़क सिंगल लेन की हो जाती है. इसकी वजह से वहां जाम लग जाता है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस समस्या को समझते हुए इससे निपटने के लिए काम कर रही है. उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली सरकार की पहल से जल्द इस समस्या का समाधान हो सकेगा.



वाहन चालकों की लापरवाही तीसरी वजह

जाम लगने का तीसरा सबसे बड़ा कारण वाहन चालकों की लापरवाही है. देश में वाहन चालकों का प्रशिक्षण ठीक नहीं है. पीयूष तिवारी ने बताया कि दिल्ली में लोग नियमों का पालन करते हुए गाड़ी नहीं चलाते हैं. चाहे लेन ड्राइविंग करनी हो या पार्किंग, इसके लिए उन्हें ठीक से प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है. चालकों की लापरवाही की वजह से कई जगह पर आपको जाम की समस्या देखने को मिलेगी. लोगों को लेफ्ट जाना होता है लेकिन वह अंतिम समय तक राइट में ड्राइविंग करते हैं. ऐसे में जब वह अचानक लेफ्ट मुड़ते हैं तो सड़क हादसा या जाम की समस्या हो जाती है. सरकार को चाहिए कि वह अच्छे से प्रशिक्षण के बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस दे.


एक गाड़ी घेरती है एलआईजी फ्लैट की जगह

पीयूष तिवारी ने बताया की राजधानी में एक गाड़ी लगभग एलआईजी फ्लैट के जितनी जगह घेरती है. एक गाड़ी घर एवं दफ्तर में पार्किंग की जगह के साथ ही बाजार में भी पार्किंग का इस्तेमाल करती है. तीनों जगह को अगर जोड़ लिया जाए तो इतनी जगह में एलआईजी फ्लैट बन सकता है. ऐसा देखने में आता है कि लोग सड़क पर कहीं भी अपनी गाड़ी को खड़ा कर देते हैं. इसकी वजह से बहुत सी जगह पर आपको जाम की समस्या देखने को मिल जाएगी. लोग सड़कों पर ही गाड़ी की लेन बनाकर उसे खड़ा कर देते हैं जिसकी वजह से जगह-जगह जाम लगता है. इससे निपटने के लिए गलत पार्किंग पर जुर्माने की राशि को बढ़ाना होगा जैसा विदेशों में होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.