ETV Bharat / city

बदरपुर में सरकारी राशन दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 4:04 PM IST

दिल्ली के सरकारी राशन दुकानदार कमीशन के तकरीबन 150 करोड़ रुपए बकाया होने के कारण लगातार कमीशन के पैसे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Government ration shopkeepers demonstrated in badarpur delhi
बदरपुर में सरकारी राशन दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सरकारी राशन दुकानदारों ने अपनी बकाया कमीशन के पैसे के मांग को लेकर बदरपुर के मीठापुर में स्थित राशन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.

राशन डीलरों का प्रदर्शन.


बदरपुर राशन दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे राशन दुकानदारों ने बताया कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में 47 सरकारी राशन दुकानदार हैं. जो यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली भर में 2000 से अधिक सरकारी राशन दुकानदार हैं. जिनका 150 करोड़ रुपए बकाया है. और जब तक हमारा यह पैसा नहीं दिया जाएगा तब तक हम अगला राशन वितरण दिसंबर महीने का नहीं करेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हम लोग लोगों के बीच राशन वितरित करते रहे हैं. लेकिन हमारे कमीशन का पैसा अप्रैल 2020 से लेकर नवंबर 2020 तक का नहीं दिया गया है.



बता दें दिल्ली के सरकारी राशन दुकानदार लगातार अपने बकाया कमीशन के पैसे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनके कमीशन के तकरीबन 150 करोड़ रुपए बकाया है. जिसका भुगतान जब तक सरकार नहीं करेगी तब तक हम दिसंबर महीने के राशन का वितरण नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.