ETV Bharat / city

आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें क्या है रेट

author img

By

Published : Nov 3, 2021, 12:00 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 12:21 PM IST

दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. धनतेरस के दिन राजधानी दिल्ली सहित देशभर के सर्राफा व्यापारियों ने सोने चांदी के गहनों एवं अन्य सामान का बेहद अच्छा व्यापार किया है.

gold and silver rate today in delhi
सोने-चांदी की कीमत

नई दिल्ली : दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहरों को देखते हुए सर्राफा बाजारों की रौनक बढ़ने लगी है. इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में 448 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सोने का दाम 47,513 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी के दाम की बात करें तो बुधवार को चांदी की कीमत में 0.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. चांदी की कीमत 63,200 रुपये पर पहुंच गयी है.

दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 51,200 है. वहीं 22 कैरेट सोने का दाम 46,950 रुपये है. जबकि मुंबई में 24 कैरेट सोने का दाम 47,850 रुपये है और 22 कैरेट सोने का दाम 46,860 रुपये है. चेन्नई में सोने का 24 कैरेट सोने का प्राइस 48,900 रुपये पर है और 22 कैरेट का प्राइस 44,820 रुपये पर है. कोलकाता में 24 कैरेट सोने का प्राइस 50,110 रुपये है और 22 कैरेट सोने का प्राइस 47,310 रुपये पर है.

देश भर में गोल्ड ज्वैलरी के दाम में अलग-अलग होते हैं. हर राज्य अपने हिसाब से इस धातु पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty), स्टेट टैक्स (State Tax) और मेकिंग चार्जेज (Making Charges) लगाता है. पिछले साल के मुकाबले इस साल दिवाली पर सोने के दाम में करीब 3000 रुपये की कमी देखी गई है.

ये भी पढ़ें : धनतेरस पर सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, ₹7,500 करोड़ का सोना-चांदी बिका

इससे पहले धनतेरस के दिन राजधानी दिल्ली सहित देशभर के सर्राफा व्यापारियों ने सोने चांदी के गहनों एवं अन्य सामान का बेहद अच्छा व्यापार किया है. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) और कैट के ज्वेलरी विंग ऑल इंडिया ज्वेलर्स एवं गोल्ड स्मिथ फेडरेशन (एआईजीफ) ने एक संयुक्त बयान में कहा कि धनतेरस पर देशभर में लगभग 15 टन सोने के आभूषणों की बिक्री हुई, जो लगभग 7.5 हजार करोड़ रुपये है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 3, 2021, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.