ETV Bharat / city

पुलिस की गिरफ्त में ऑटो लिफ्टर गैंग, पांच साल में 200 महिलाओं को बना चुका है शिकार

author img

By

Published : Aug 11, 2022, 10:28 PM IST

गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पांच साल में करीब 200 महिलाओं को शिकार बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्लीय/गाजियाबाद: रक्षाबंधन पर एनसीआर की महिलाओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है. पुलिस ने एक ऐसे ऑटो लिफ्टर गैंग को पकड़ा है, जो चोरी के ऑटो में महिलाओं को बतौर सवारी बैठाता था और फिर चाकू दिखाकर उनसे समान लूट लिया करता था. बड़ी बात यह है कि अब तक यह गैंग करीब 200 लोगों को शिकार बना चुका था, जिनमें से अधिकतर महिलाएं ही इनका शिकार बनी थी.

मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई. पुलिस का दावा है कि यह गैंग सिर्फ महिलाओं को ही शिकार बनाने की कोशिश करता था. अब तक 200 वारदात को अंजाम देकर वारदात का दोहरा शतक लगा चुका था. इस गैंग ने सबसे ज्यादा महिलाओं को ही अपना शिकार बनाया था. पुलिस को लगातार खबर मिल रही थी कि एक ऑटो लिफ्ट गैंग काम कर रहा है. यह गैंग सुनसान रोड पर ऑटो तलाश रही महिला को चिन्हित करता था. फिर महिला को ऑटो में बैठने के लिए पूछता था. शेयरिंग ऑटो के रूप में ये ऑटो चलाया करते थे, जिससे महिला को शक नहीं होता था.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
एसपी सिटी के मुताबिक ऑटो में सवारी को बैठा कर यह उनसे लूटपाट कर लिया करते थे. चाकू दिखाकर लूटपाट किया करते थे. पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑटो लेकर चलते थे. ऑटो में सिर्फ एक सवारी की जगह खाली करते थे. शेयरिंग ऑटो के रूप में ही ऑटो चलाते थे. महिला देखने पर यह उसे गाड़ी में बैठा लिया करते थे. मौका मिलते ही महिला के बैग में से चोरी कर लिया करते थे. अगर महिला शोर मचाने की कोशिश करती थी तो उसको चाकू दिखाकर धमकाया करते थे.

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से आगे की पूछताछ की जा रही है, जिससे पता चल सके इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों ऑटो भी चोरी के हैं जो इन से बरामद किए गए हैं. पूछताछ में पता चला है कि पिछले 5 साल से आरोपी 200 से ज्यादा वारदातें अंजाम दे चुके हैं. इनमें सबसे अधिक महिलाएं ही इनकी शिकार बनी है. पुलिस के मुताबिक इनके पकड़े जाने के बाद महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में इनके पकड़े जाने से कमी आएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.