ETV Bharat / city

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन जारी, छात्रों को विजय गोयल का मिला साथ

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:59 PM IST

G.B. Pant engineering college students continue to protest in delhi
छात्रों का प्रदर्शन

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू न होने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी है. वहीं इस प्रदर्शन में छात्रों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का समर्थन मिला है. विजय गोयल का कहना है कि केजरीवाल सरकार जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने की साजिश कर रही है.


नई दिल्ली: गोविंद बल्लभ पंत (जीबी पंत) इंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू न होने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के नेतृत्व में छात्रों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन जारी है. वहीं इस प्रदर्शन में छात्रों को पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का समर्थन मिला है. विजय गोयल का कहना है कि केजरीवाल सरकार जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने की साजिश कर रही है. इसी के तहत छात्र यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक इनके सभी सवालों के जवाब दिल्ली सरकार नहीं देती यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.

G.B. पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन जारी.
विजय गोयल का मिला समर्थनवहीं जी बी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र फर्स्ट ईयर के दाखिले न होने को लेकर विकास भवन के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. इनके प्रदर्शन को आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल का भी साथ मिला. वहीं विजय गोयल का कहना है कि सभी कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन जीबी पंत में अभी तक फर्स्ट ईयर के दाखिले नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो केजरीवाल सरकार दावा कर रही है कि उन्होंने आईपी विश्वविद्यालय में सीटें बढ़ा दी हैं तो दूसरी ओर जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज को बंद करने की तैयारी कर रही है. यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और यह दिल्ली सरकार का दोहरा रवैया दिखाता है.मांग पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगासाथ ही उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों की फीस लाखों में है. ऐसे में यह ऐसा इंजीनियरिंग कॉलेज है, जिसमें कम फीस में छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हैं. वहीं सरकार के इस कॉलेज को बंद करने के कदम को उन्होंने गलत ठहराया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कॉलेज को सुभाष चंद्र बोस टेक्निकल यूनिवर्सिटी के साथ जोड़ने की बात की जा रही है तो, ऐसे में छात्रों की फीस बढ़ा दी जाएगी, फर्स्ट ईयर के दाखिले होंगे या नहीं होंगे इस तरह के कई सवाल छात्रों के ज़हन में है और जब तक दिल्ली सरकार इन सवालों के जवाब नहीं देती है तब तक यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा. ऐसे में संदेह है कि केजरीवाल सरकार या कॉलेज बंद करने की तैयारी में है.बता दें कि इस प्रदर्शन में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित दहिया, सह सचिव शिवांगी खरवाल, एबीवीपी दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.