ETV Bharat / city

यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स: गौतम गंभीर ने नवीनीकरण के कार्य का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:33 AM IST

Updated : Feb 17, 2021, 12:13 PM IST

सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रहे नवीनीकरण के काम का निरक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य पूर्वी दिल्ली को हर क्षेत्र में विकसित करना है.

Gautam Gambhir oversaw ongoing redevelopment work at Yamuna Sports Complex
गौतम गंभीर ने यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में चल रहे रीडिवेलपमेंट के कार्य का किया निरीक्षण

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में चल रहे नवीनीकरण के काम का निरक्षण किया. बता दें कि सूरजमल विहार में स्तिथ यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में तीरंदाजी फील्ड के अलावा अंतर्राष्ट्रीय लेवल का क्रिकेट ग्राउंड तैयार करवाया जा रहा है. जिसका 80 प्रतिशत काम हो चूका है और मार्च 2021 तक पूरा काम खत्म होने की संभावना है. क्रिकेट ग्राउंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. जिसमे 5 मैच पिच और अभ्यास पिच अलग से बनवाई जा रही है. साथ ही उच्च स्तरीय प्लेयर्स डेसिंग रूम्स भी तैयार करवाए जा रहे हैं.

गौतम गंभीर ने लिया जायजा


खिलाड़ियों से की बातचीत
दोनों ड्रेस्सिंग रूम को मिलाकर 30 रेकलाइनर सोफ़ा को लगाने का काम चल रहा है. पूरे मैदान में फ्लड लाइट्स भी लगवाई जा रही हैं. जिससे की रात में भी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस और मैच जारी रख सकते हैं. निरक्षण के दौरान गंभीर ने आर्चरी (तीरंदाजी) के खिलाड़ियों और कोच से भी बातचीत कर उन्हें हर तरीके की सुविधाओं का आश्वासन दिया और किसी भी चीज की जरुरत होने पर सीधे उनसे संपर्क करने के लिए भी कहा.

'घोषणापत्र में वादा किया पूरा'
इस मौके पर बोलते हुए गंभीर ने कहा की मैंने अपने चुनावी घोषणापत्र में ये वादा किया था की पूर्वी दिल्ली में हाई लेवल स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया जाएगा, पूर्वी दिल्ली के युवाओं को अब दूर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. मार्च महीने के अंत तक यह स्टेडियम शरू हो जाएगा. यह पूर्वी दिल्ली का दूसरा अन्तर्राष्ट्रीय स्टार का खेल मैदान होगा.

इसी महीने हमने त्रिलोकपुरी में 53 लाख की लागत से बने ऐस्ट्रो टर्फ फूटबाल ग्राउंड की भी शुरआत की जहां कोई भी जाके फुटबॉल खेल और सीख सकता है. मेरा लक्ष्य पूर्वी दिल्ली को हर क्षेत्र में विकसित करना है जिसके लिए मैं निरंतर कोशिश करता रहूंगा.

Last Updated : Feb 17, 2021, 12:13 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.