ETV Bharat / city

दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल बदमाश नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:36 PM IST

दिल्ली की फर्श बाजार थाना पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश को उसके नाबालिग साथी के साथ गिरप्तार किया है. शातिर बदमाश के खिलाफ दो दर्जन से अदिक आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद किया है.

gangester arrested with minor partner in delhi
दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले में शामिल बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की फर्श बाजार थाना पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा मामले में शामिल कुख्यात बदमाश को नाबालिग साथी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से लुटा हुआ मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले में शामिल बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : खजूरी: गैंगस्टर की हत्या में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर गिरफ्तार, बाहुबली ने दी थी सुपारी

शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया की गिरफ्तार बदमाश की पहचान अभिषेक के तौर पर हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है. पुलिस के मुताबिक, फर्श बाजार थाना अंतर्गत विश्वास नगर के 60 फुटा रोड पर प्रिंस नाम के युवक से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया और भागने लगा. इस दौरान प्रिंस के शोर मचाने पर पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल लोकेश और कॉन्स्टेबल सुमित ने भाग रहे बदमाशों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें : विकासपुरी पुलिस की गिरफ्त में दो बदमाश, चोरी की स्कूटी और दो मोबाइल बरामद

पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अभिषेक बताया जबकि दूसरा नाबालिग निकला. अभिषेक के पास से प्रिंस का लूटा गया मोबाइल बरामद किया. पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि अभिषेक के खिलाफ पहले से दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.