चेन्नू गिरोह का भगोड़ा, वांछित बदमाश गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 2, 2022, 11:00 PM IST

बदमाश गिरफ्तार

रोहिणी साइबर थाना पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने चेन्नू गिरोह से जुड़े एक भगोड़े और थाना लोनी की डकैती में वांछित एक बदमाश को धर दबोचा है. आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, चोरी की तीन कार और एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है.

नई दिल्ली : चेन्नू गिरोह से जुड़ा भगोड़ा और थाना लोनी की डकैती में वांछित एक बदमाश को साइबर थाना पुलिस और नारकोटिक्स की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तरुण यादव उर्फ ​​सोनू दिल्ली के गोकलपुरी निवासी के रूप में हुई है. आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, चोरी की तीन कार और एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें : रोहिणीः बेहतर लाइफस्टाइल की चाह में अपराध की दुनिया में कदम रखनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के अनुसार 28 सितंबर को साइबर थाने की टीम रोहिणी सेक्टर 22 के केवी स्कूल के पास पास मौजूद थी. वहां उन्होंने केटीएम बाइक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते देखा. शक होने पर टीम ने उसे रोका और तलाशी ली. तलासी में उसके पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. मोटर साइकिल की जांच की गई तो वह प्रसाद नहर थाने से चोरी की पाई गई. जिसके आरोपी पर मामला दर्ज कर रोहिणी जिले की नारकोटिक्स टीम को जांच के लिए सौंपा गया. पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया कि वह थाना लोनी गाजियाबाद के तहत लूट के मामले में भी शामिल है और और फरार चल रहा था. बताया कि वह किसी जावेद से चोरी की बाइक और कार खरीदता था और स्नैचरों को भी किराए पर बाइक देता था.

शराब तस्कर गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली की सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने हरियाणा में बेची जाने वाली अवैध शराब के 400 क्वार्टर बरामद किए. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. सुल्तानपुरी थाना पुलिस की टीम 29 सितंबर को अपने इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम रात 9 बजे बी-4, डीडीए बाजार, तिरचा पार्क के पास उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसने अपने सिर पर भूरे रंग का डिब्बा रखा था. टीम ने उसे रोककर बक्सों के बारे में पूछताछ की, लेकिन वह कोई कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद उसके बक्से की जाँच की गई जिसमे कुल 400 क्वार्टर अवैध शराब केवल हरियाणा में बिक्री के लिए बरामद की गई.उसकी पहचान सुल्तानपुरी निवासी, शेर सिंह के रूप में हुई है. जिले के डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.