ETV Bharat / city

उत्तम नगर में उज्ज्वला योजना के तहत 109 महिलाओं को मिला निःशुल्क गैस कनेक्शन

author img

By

Published : Jun 11, 2022, 5:00 PM IST

दिल्ली के उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हिमालय सागर बैंक्वेट हॉल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कुल 109 महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. उन्हें एक एलपीजी स्टोव और सिलेंडर दिया गया.

उज्ज्वला योजना
उज्ज्वला योजना

नई दिल्लीः दिल्ली के उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हिमालय सागर बैंक्वेट हॉल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान कुल 109 महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. उन्हें एक एलपीजी स्टोव और सिलेंडर दिया गया.

मुख्य अतिथि सांसद प्रवेश वर्मा सहित राज्य सभा सांसद सह पराग दूध के चेयरमैन सुरेंद्र नागर और दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्षज़ एसडीएमसी के पूर्व मेयर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चेयरमैन राजेन्द्र कौशिक ने महिलाओं को गैस सिलेंडर और स्टोव का वितरण किया.

उत्तम नगर में उज्ज्वला योजना के तहत 109 महिलाओं को दिये निःशुल्क गैस कनेक्शन
उत्तम नगर में उज्ज्वला योजना के तहत 109 महिलाओं को दिये निःशुल्क गैस कनेक्शन

इसे भी पढ़ेंः ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी के जरिए दिल्ली में बढ़ा ट्री कवर, पेड़ काटने की बजाय उखाड़कर लगाए जा रहे हैं


इस दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को सम्मान, स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की गई थी. उन्होंने अब तक 107 कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया है. उज्ज्वला योजना का लाभ पाने वाली गृहणियों के चेहरे पर खुशी थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.