ETV Bharat / city

भीषण गर्मी में लोगों को मुफ्त में पानी पीला रहे ये लोग !

author img

By

Published : May 29, 2022, 9:44 PM IST

delhi news
गर्मी में फ्री जल सेवा

दिल्ली में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ भरी दोपहरी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए कुछ लोगों का जत्था वेस्ट दिल्ली के शिवाजी एनक्लेव चौक पर लोगों मुफ्त जल सेवा उपलब्ध करा रहे हैं.

नई दिल्ली : राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है और तापमान ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ भरी दोपहरी में लोगों की प्यास बुझाने के लिए कुछ लोगों का जत्था वेस्ट दिल्ली के शिवाजी एनक्लेव चौक पर लोगों मुफ्त जल सेवा उपलब्ध करा रहे हैं. यहां जैसे ही ट्रैफिक रुकता है तेज धूप के बीच प्यासे लोग पानी पीने आ जाते हैं. इस जत्थे से जुड़े लोग कार चालक, बाइक सवार, ई-रिक्शा में बैठे लोगों तक भी पानी पहुंचाते हैं. उन्हें पानी पिला कर कुछ देर के लिए गर्मी से राहत दिलाते हैं.

इस भीषण गर्मी में लोगों को मुफ्त में जल पिलाने वाले यह लोग इसी इलाके के रहने वाले हैं. यह अपना-अपना व्यवसाय करते हैं. लेकिन ये समय निकालकर इस भीषण गर्मी में पिछले कई सालों से लोगों को पानी पिलाने का पुण्य काम कर रहे हैं. उनका कहना था कि यह जो सेवा है वह जत्था नहीं करता, बल्कि यह सब परमात्मा करवाते हैं. सब लोग आपस में सहयोग करके भरी दोपहर में 12 बजे से तीन या 4 बजे तक लोगों को जल सेवा कराते रहते हैं.

गर्मी में फ्री जल सेवा

ये भी पढ़ें : दिल्ली जल संकट: भीषण गर्मी ने कम किया यमुना जलाशय का जलस्तर

वही यहां से गुजरने वाले और जल ग्रहण करने वाले लोगों का कहना है कि यह बहुत ही महान और नेक काम कर रहे हैं. मुफ्त जल पिलाने के दौरान ये जत्था साफ सफाई का भी ध्यान रखते हैं. पानी पिलाने के लिए कागज के ग्लास का इस्तेमाल करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.