ETV Bharat / city

नाबालिग बच्चियों को बेचने के गोरखधंधा का पर्दाफाश, छापेमारी में 10 को छुड़ाया गया

author img

By

Published : Jul 19, 2022, 10:01 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक संस्था के माध्यम से बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त मामले में छापेमारी करते हुए 10 बच्चियों को छुड़ाया है.

भलस्वा डेरी थाना
भलस्वा डेरी थाना

नई दिल्ली: राजधानी में नाबालिक लड़कियों को बेचने का गोरखधंधा अभी भी तेजी से फल-फूल रहा है. ताजा मामला दिल्ली के भलस्वा डेहरी थाना इलाके की जनता विहार से सामने आया है. यहां एक घर में प्लेसमेंट एजेंसी चलाने के नाम पर नाबालिग लड़कियों की खरीद-फरोख्त की जा रही थी.

बचपन बचाओ आंदोलन नामक सामाजिक संस्था को इस बात की जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस और एनसीपीसीआर की टीम के साथ उस घर में छापेमारी की. प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर नाबालिग लड़कियों को बेचने का गोरख धंधा चलाया जा रहा था. छापेमारी के दौरान 10 लड़कियों को फिर रेस्क्यू किया गया जिन्हें यहां अमानवीय हालत में रखा गया था.

10 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया गया

प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले आरोपी के अनुसार तीन साल से कृष्ण जयंती के नाम पर लड़कियों की खरीद-फरोख्त का गोरख धंधा चला रहा है, जिसका मंगलवार को खुलासा हुआ और पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

हालांकि, छापा मारने वाली सामाजिक संस्था का आरोप है कि जब उन्होंने खुद से जानकारी जुटाकर नाबालिग बच्चियों को छुड़ाया और इतनी बड़ी मामले का खुलासा किया उसके बावजूद भी दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया जा रहा. घंटों बाद भी दिल्ली पुलिस इन बच्चों का मेडिकल कराने तक के लिए नहीं ले गई जो कहीं ना कहीं मिलीभगत की तरफ भी इशारा करता है.

इसे भी पढे़ं: मुकरबा चौक पर हुई दस लाख की सनसनीखेज लूट का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.