ETV Bharat / city

टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का आयोजन 7 दिसंबर से, पुणे करेगा मेजबानी

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 10:43 PM IST

टेनिस प्रीमियर लीग (Tennis Premier League) का चौथा सीजन इसी साल शुरू होनेवाला है. स्टार खिलाड़ियों से सजी यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर को समाप्त होगी. टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में आठ फ्रेंचाइजी बेशकीमती ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः टेनिस प्रीमियर लीग (Tennis Premier League) का चौथा सीजन इसी साल शुरू होनेवाला है. स्टार खिलाड़ियों से सजी यह प्रतियोगिता 7 दिसंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर को समाप्त होगी. टेनिस प्रीमियर लीग को लेकर आयोजकों की तरफ से गुरुवार को दिल्ली के आरके खन्ना टेनिस ग्राउंड में प्रेस कांफ्रेंस की गई, जिसमें भारत के पूर्व टेनिस स्टार खिलाड़ी जीशान अली (Former tennis player Zeeshan Ali) भी शामिल हुए. टूर्नामेंट पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में होगा.

टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन में आठ फ्रेंचाइजी बेशकीमती ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. इनका नाम इस प्रकार है: बेंगलुरु स्पार्टन्स, चेन्नई स्टैलियन्स, दिल्ली बिन्नीज ब्रिगेड, फाइनकैब हैदराबाद स्ट्राइकर्स, गुजरात पैंथर्स, मुंबई लियोन आर्मी और पुणे जगुआर और नई टीम पंजाब टाइगर खेलेंगी.

टीपीएल का आयोजन पुणे के बालेवाड़ी स्टेडियम में
पहले टीपीएल में सभी 8 फ्रेंचाइजी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने से पहले कुल 4 मैच खेलेंगी. दो फ्रेंचाइजी के बीच प्रत्येक मैच में कुल 4 गेम होंगे (पुरुष एकल, महिला एकल, मिश्रित युगल और पुरुष युगल). जहां प्रत्येक गेम में 20 अंक होंगे. इस प्रकार प्रत्येक मैच में कुल 80 अंक दांव पर होंगे. प्रत्येक टीम लीग चरण में कुल 320 अंक (80 अंक 3 4 मैच) खेलेगी. अंक तालिका में शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. एक खिलाड़ी हर मैच में केवल दो गेम खेल सकता है. 2022 विंबलडन पुरुष डबल्स चैंपियन मैथ्यू एबडेन टेनिस प्रीमियर लीग के लिए मार्की खिलाड़ी होंगे और उन्हें सीजन 4 के लिए इसका अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.


ये भी पढ़ेंः Table Tennis Junior Exchange Program : दिल्ली का सुधांशु जाएगा जापान, पूर्व पार्षद मनोज महलावत ने किया स्वागत


पूर्व टेनिस खिलाड़ी जीशान अली (Former tennis player Zeeshan Ali) ने बताया कि टेनिस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन के लिए उत्साहित हूं. खासकर ऐसे में जब इसे प्रशंसकों के लिए एक बेहद मनोरंजक प्रारूप में पेश किया जा रहा है. लीग ने भारत में जमीनी स्तर के टेनिस के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. टेनिस प्रीमियर लीग के साथ हम भारत को टेनिस में एक वैश्विक ताकत बनाने और छोटे बच्चों को रोल मॉडल प्रदान करने की उम्मीद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.