ETV Bharat / city

राजेंद्र नगर उपचुनाव काे लेकर चेकिंग अभियान, पश्चिमी जिले से बीती रात पकड़े गए चार शराब तस्कर

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 7:12 PM IST

राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए पश्चिमी जिले में आचार संहिता लागू है. इसके मद्देनजर इलाके में गहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस की कई टीम ने बीती रात नारायणा और इंद्रपुरी में पेट्रोलिंग की और चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गयी.

पश्चिमी जिले से बीती रात चार शराब तस्कर पकड़े गए
पश्चिमी जिले से बीती रात चार शराब तस्कर पकड़े गए

नई दिल्ली. राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पश्चिमी जिले में आचार संहिता लागू है. इसको लेकर दिल्ली पुलिस गहन चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी के मद्देनजर बीती रात पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार करने सहित भारी मात्रा में शराब बरामद किए. बता दें, पुलिस ने अब तक दर्जनभर से अधिक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 6000 से अधिक शराब के क्वार्टर और दो हथियार भी बरामद किए हैं.

पश्चिमी जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस ने बीती रात नारायणा और इंद्रपुरी इलाके में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कांस्टेबल की नजर एक युवक पर पड़ी, जिसके पास 4 प्लास्टिक के बैग थे. जब उसे रोककर पूछताछ की गई और बैग की तलाशी ली गई तो बैग में 400 क्वार्टर शराब मिली.

पश्चिमी जिले से बीती रात चार शराब तस्कर पकड़े गए

वहीं, दूसरी तरफ बीती रात ही इंद्रपुरी थाना इलाके में सतर्क पुलिस टीम ने 60 साल के एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया और उसके पास से शराब बरामद की. दूसरी पुलिस टीम ने सविता नाम की एक महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से भी शराब की बड़ी मात्रा में बरामद की. एक अन्य टीम ने भी इंद्रपुरी जेजे क्लस्टर इलाके से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की.

ये भी पढ़ेंः कड़ी सुरक्षा के बीच होंगे राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव, पुलिस ने की तैयारी


डीसीपी बंसल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दोनों थाना इलाके के साथ-साथ अन्य इलाकों में भी पेट्रोलिंग कड़ी कर दी गई है. अभी तक लगभग दर्जनभर एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ अवैध हथियार रखने के मामले भी दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.