ETV Bharat / city

यमुना में डूबे चार बच्चे : गुरुवार सुबह फिर कूदेंगे गोताखोर, तीन बच्चों की तलाश बाकी

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:53 AM IST

कालिंदी कुंज थाना इलाके में यमुना नदी में बुद्धवार की दोपहर 4 बच्चे डूब गए. कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद तलाश बंद कर दी गई. अब गुरुवार को दोबारा सर्च ऑपरेश चलाया जाएगा. परिजनों का कहना है कि बच्चे खेलते हुए यमुना किनारे आए थे.

four-children-drowned-in-yamuna-divers-will-jump-again-on-thursday-morning-search-for-three-children-left
four-children-drowned-in-yamuna-divers-will-jump-again-on-thursday-morning-search-for-three-children-left

नई दिल्ली : कालिंदी कुंज थाना इलाके में यमुना नदी में बुद्धवार की दोपहर 4 बच्चे डूब गए. कई घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद तलाश बंद कर दी गई. अब गुरुवार को दोबारा सर्च ऑपरेश चलाया जाएगा.

परिजनों का कहना है कि बच्चे खेलते हुए यमुना किनारे आए थे. उनके कपड़े और जूते-चप्पल देखकर नदी में डूबने की आशंका हुई. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

यमुना में डूबे चार बच्चे : गुरुवार सुबह फिर कूदेंगे गोताखोर, तीन बच्चों की तलाश बाकी

इसे भी पढ़ें : गाजियाबाद से लापता बच्चे का नोएडा में मिला शव, फिराैती के लिए माैसेरे भाई ने ही मार डाला

यमुना किनारे गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में आज दोबारा पहुंचेगी. फिलहाल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चों के डूबने की खबर दोपहर 4 बजे मिली थी. डूबे बच्चों की उम्र 12 से 15 साल के बीच बताई जा रही है. इन बच्चों के नाम मोहम्मद अली, फरमान, रेहान और साहिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.