ETV Bharat / city

किसान बिल के विरोध में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने रखा अपना पक्ष

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:45 AM IST

former mp mahabal mishra reaction on agriculture bills
किसान बिल के विरोध में पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने रखा अपना पक्ष

महाबल मिश्रा के अनुसार, कोई भी किसान एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अपनी उगाई हुई फसल बेचने में समर्थ नहीं है और ना ही इस बात का कोई तुक बनता है क्योंकि यह जरा भी व्यवहारिक नहीं है.

नई दिल्ली: देशभर में किसान बिल के खिलाफ चल रहे विरोध के बीच पश्चिमी दिल्ली लोकसभा से पूर्व सांसद महाबल मिश्रा ने भी अपना पक्ष रखा है. किसान बिल को उन्होंने काला कानून कहकर संबोधित किया.

इस बिल के बारे में उनका कहना है कि जिस देश का किसान भूखा रहेगा वह देश कभी विकास नहीं कर सकता. क्योंकि इस कानून के बनने से देश का किसान मालिक बनने की बजाय मजदूर में तब्दील हो जाएगा. किसान बिल पर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किए जाने पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इस दिन को इतिहास में याद रखा जाएगा.

महाबल मिश्रा ने रखा अपना पक्ष
किसानों को सब्सिडी देने के बारे में विचार करे सरकार
महाबल मिश्रा के अनुसार, कोई भी किसान एक राज्य से दूसरे राज्य में जाकर अपनी उगाई हुई फसल बेचने में समर्थ नहीं है और ना ही इस बात का कोई तुक बनता है क्योंकि यह जरा भी व्यवहारिक नहीं है. इसके बजाय सरकार को किसानों को सब्सिडी देने के बारे में एक बार विचार करना चाहिए.
'किसान होगा प्रगतिशील तो देश बनेगा विकासशील'
ऐसे में उन्हें बीज, डीजल और खाद आदि जैसी सामग्री न्यूनतम दरों पर मिल पाएंगी जिससे किसानों के लिए मुश्किल हालातों में भी खेती करना कठिन नहीं होगा और वह फसल उगा पाएंगे. इस तरह जब देश का किसान प्रगतिशील होगा तो देश भी विकासशील बनने की राह पर चलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.