ETV Bharat / city

मुनिरका : पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने किया राशन किट का वितरण

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 2:22 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बीच भाजपा जरूरतमंदों को जरूरी सुविधा उपलब्ध करवा रही है. पूर्व विधायक अनिल शर्मा रोजाना चार से पांच सौ लोगों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. साथ ही सूखा राशन, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर भी लोगों को बांट रहे हैं.

Former MLA Anil Sharma distributed ration kits to people
पूर्व विधायक ने सैकड़ों लोगों को बांटे राशन किट

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली (Delhi News In Hindi) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection Cases In Delhi) के मामले लगातार कम होते जा हैं, लेकिन पिछले महीने से ज्यादा समय से लगे लॉकडाउन (Delhi Lockdown News) के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी बीच दिल्ली भाजपा (Delhi BJP News) इस काल में लगातार लोगों की मदद में लगी हुई है, जिस कड़ी में आर के पुरम विधानसभा से पूर्व विधायक रहे अनिल शर्मा (Former MLA Anil Sharma) ने रविवार को मुनिरका स्थित कम्युनिटी सेंटर में सैकड़ों लोगों को राशन किट, स्टीम लेने के लिए स्टीम मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया.

वीडियो रिपोर्ट.

इस मौके पर भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर, सांसद मिनाक्षी लेखी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे. सभी जरुरतमंदों को सोशल डिस्टेन्स में खड़ा कर एक-एक कर बुलाकर सामान दिया जा रहा था.

ये भी पढ़ें : मोदी पर बरसे केजरीवाल, पूछा- क्यों रोका दिल्ली वालों का राशन, माफियाओं से हमदर्दी क्यों

अलका गुर्जर, सांसद मिनाक्षी लेखी ने पूर्व विधायक अनिल शर्मा और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. साथ ही जनसेवा करने के लिए प्रशंसा भी की. अलका गुर्जर ने कहा कि इस आपदा के समय में भाजपा सेवा ही संगठन के माध्यम से पूरे देश में अभियान चला रखी है. जरूरतमंदों को जरूरत के हिसाब से सुविधा मुहैया करा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.