ETV Bharat / city

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव एम्स में भर्ती

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 10:26 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) भेज दिया गया है. लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट को देखते हुए उन्हें एम्स भेजने का फैसला लिया गया है.

लालू यादव
लालू यादव

नई दिल्ली:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad) को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) भेज दिया गया है. लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट को देखते हुए उन्हें एम्स भेजने का फैसला लिया गया है. बता दें कि डोरंडा कोषागार से करीब 139.35 करोड़ अवैध निकासी के मामले में रांची के सीबीआई कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया था और पांच साल की सजा सुनाई थी.


उनके खराब स्वास्थ्य को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स अस्पताल के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए थी. डॉक्टरों की मानें तो लालू का क्रिएटिनिन (serum creatinine) लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है. ऐसे में रिम्स के मेडिकल बोर्ड ने एक बैठक बुलाई थी.

लालू यादव एम्स में भर्ती
इसे भी पढ़ेंः लालू यादव को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स ले जाया गया


बता दें कि इससे पहले भी रिम्स के चिकित्सकों ने उन्हें एम्स भेजा था. डॉक्टरों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर, हृदयरोग, किडनी के अलावा दांत में परेशानी, दाहिने कंधे की हड्डी में परेशानी, पैर की हड्डी की समस्या और आंखाें से संबंधित परेशानी से जूझ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.