ETV Bharat / city

विजय विहारः जबरदस्ती घर खाली करवाना पड़ा महंगा, छत से कूदने के कारण एक की मौत

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 11:46 AM IST

नई दिल्ली के विजय विहार में जबरदस्ती घर खाली करवाना बदमाशों को भारी पड़ गया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस के भय से बदमाश छत से कूदने लगे, जिससे एक की मौत हो गई और दो आरोपी को पकड़ लिया गया, जिसमें एक नाबालिग है.

forced to vacate house in vijay vihar delhi crook death
विजय विहारः जबरदस्ती घर खाली करवाना पड़ा महंगा

नई दिल्लीः विजय विहार में कुछ लोगों ने गुंडागर्दी करते हुए मकान खाली करवाने का प्रयास किया, जबकि किराएदार ने पुलिस को फोन कर दिया. विजय विहार पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद आरोपी बदमाश भागने लगे. इस दौरान दो युवक छत से कूदने में कामयाब हो गए, दो अन्य को पैर में चोट लग गई.

वहीं 5वीं मंजिल से कूदने के कारण एक की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग समेत दो को पकड़ लिया है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. वारदात में फरार आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. फरार आरोपी राजेश, काली और प्रशांत हैं.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक एक आरोपी की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुई है. जबकि उसका साथी नाबालिग है, जिसका फरार जीजा राजेश नीतू 'दाबोदिया गैंग' का सदस्य है. मृतक की पहचान सौरभ के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसएचओ सुधीर कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी.

ये भी पढ़ेंः- राजधानी में सरेआम बीच सड़क पर कार सवार युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

रात करीब आठ बजकर 9 मिनट पर विजय विहार पुलिस को सूचना मिली. कॉलर ने बताया कि आरोपी व्यक्ति छत पर 3 पिस्तौल से भरा बैग छोड़कर भाग गए हैं. कॉन्स्टेबल ऋषि, सागर, विक्रम और विकास तुरंत मौके पर पहुंचे और छत पर 7 लोगों को देखा. पुलिस टीम ने ने नाबालिग और मनजीत सिंह को दबोच लिया.

ये भी पढ़ेंः- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए खुद को किया था घायल

पूछताछ करने पर पता चला कि किराएदार गुरमीत सिंह हैं, जो ऑनलाइन कपड़े बेचते हैं. पुलिस को कॉल करने वाली महिला गुरमीत की बहन है. घर अशोक विहार निवासी अतुल गोविल का है और उसकी भूमिका का भी पता लगाया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरमीत को बाहर निकालने के लिए आरोपियों में से मंजीत ने जिम्मा लिया था. उसकी मंशा थी कि किसी और किराएदार को वह मकान दिलवा देगा. इसलिए वह घर खाली करवाने के लिए अपने साथियों को ले गया था. आरोपी मंजीत कारों की खरीद-बिक्री का सौदा करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.