ETV Bharat / city

पटियाला हाउस कोर्ट के 5 जज और 7 स्टाफ कोरोना संक्रमित

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 8:34 PM IST

पटियाला हाउस कोर्ट के 5 जज और 7 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद अब संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेशन में भेजा गया है.

Patiala House Court
पटियाला हाउस कोर्ट

नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट के पांच जज और सात कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी को कोरोना के निर्देशों का पालन करते हुए आइसोलेशन में भेजा गया है. इनके संपर्क में आने वाले कर्मचारियों को भी आइसोलेशन में भेजा गया है.


इन जजों को हुआ है संक्रमण

पटियाला हाउस कोर्ट के जिन जजों को कोरोना का संक्रमण हुआ है, उनमें फैमिली कोर्ट की जज अंजू बजाज चांदना, एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज मुनीश मरकान, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हिमांशु सहलोत, मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हिमांशु रमन सिंह, एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन शामिल हैं.

कोरोना से संक्रमित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हिमांशु रमन सिंह की कोर्ट में नायब कोर्ट के पद पर तैनात कांस्टेबल मोहित को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हिमांशु रमन सिंह के संपर्क में आने वाले रीडर रोशन लाल, स्टेनो वंदना, अहलमद ईश्वर और असिस्टेंट अहलमद अमित कुमार को पांच दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. पटियाला हाउस कोर्ट के ज्युडिशियल ब्रांच में तैनात जितेंद्र कुमार की पत्नी को कोरोना का संक्रमण होने के बाद उन्हें भी पांच दिनों के लिए क्वांरटीन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का कहर: 24 घंटे में 10 हजार नए केस, 48 मौतें

एडिशनल सेशंस जज प्रवीण सिंह की कोर्ट में अर्दली भारत भूषण को कोरोना संक्रमण होने के बाद उन्हें क्वांरटीन कर दिया गया है. डिस्ट्रिक्ट जज, कॉमर्शियल संजीव जैन की कोर्ट के असिस्टेंट अहलमद कावेरी को कोरोना संक्रमण के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. कावेरी के संपर्क में आनेवाले ज्युडिशियल असिस्टेंट विकास को पांच दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है.


आइसोलेशन पर भेजे गए संपर्क में आने वाले

कोरोना संक्रमित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट हिमांशु सहलोत की कोर्ट में पदस्थ स्टाफ किरण मोंगिया को भी कोरोना का संक्रमण होने के बाद आइसोलेशन में भेज दिया गया है. हिमांशु सहलोत के संपर्क में आने वाले तीन कर्मचारियों को पांच दिनों के लिए क्वांरटीन किया गया है. वहीं एडिशनल सीनियर सिविल जज श्रेया अरोड़ा मेहता की कोर्ट में तैनात असिस्टेंट अहलमद सचिन चंद्रा की पत्नी मीनाक्षी चंद्रा को कोरोना के संक्रमण के बाद उन्हें पांच दिनों के लिए क्वांरटीन किया गया है. एडिशनल सेशंस जज संजय खनगवाल की कोर्ट में पदस्थ अहलमद तरुण कुमार को कोरोना का संक्रमण होने के बाद 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया है. तरुण कुमार के संपर्क में आनेवाले स्टेनो सत्यप्रकाश शर्मा, स्टेनो सविता, रीडर नविंदर कुमार, असिस्टेंट अहलमद प्रदीप, अर्दली सूरज, अर्दली अवध नरेश को पांच दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना का असर : 20 बड़े प्राइवेट अस्पतालों में एक भी बेड खाली नहीं

जज धर्मेंद्र राणा भी संपर्क में आए
एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा की कोर्ट में पदस्थ रीडर केशवनंद को कोरोना का संक्रमण होने के बाद 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया है. रीडर के संपर्क में आने पर एडिशनल सेशंस जज धर्मेंद्र राणा, कोर्ट स्टाफ सारिका पठानिया, शशिकांत , पंकज भारती, विभा शर्मा , सतीश कुमार, ब्रिजेंद्र सिंह और रणदीप सिंह को पांच दिन के लिए क्वारंटीन किया गया है.


पटियाला हाउस कोर्ट की कॉपिंग एजेंसी के स्टाफ रजनी पोखरियाल को कोरोना संक्रमित होने के बाद क्वारंटीन कर दिया गया है. उनके संपर्क में आनेवाले कॉपिंग एजेंसी के दस स्टाफ को पांच दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा पटियाला हाउस कोर्ट के मध्यस्थता केंद्र की स्टाफ भावना असवाल के पति को कोरोना का संक्रमण होने के बाद उन्हें पांच दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.