ETV Bharat / city

यमुना में बढ़ा प्रदूषण स्तर, दिल्ली में मछली मारने पर रोक

author img

By

Published : Jun 30, 2021, 3:23 PM IST

यमुना नदी में बढ़ता प्रदूषण का स्तर फिर से खतरनाक होता जा रहा है. प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है कि अब दिल्ली सरकार ने यमुना के कुछ हिस्सों में मछली मारने पर रोक लगा दी है और सरकार की तरफ से मछली मारने को लेकर जारी हुए लाइसेंस को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

सरकार ने लगाई मछली मारने पर रोक
सरकार ने लगाई मछली मारने पर रोक

नई दिल्ली : यमुना में बढ़ने वाला प्रदूषण का स्तर दिल्ली के लिए चिंता का कारण रहा है. फिर से दिल्ली की यह चिंता बढ़ती जा रही है. यमुना में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर चुका है. इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब यमुना के कुछ हिस्सों में मछली मारने पर रोक लगा दी है और इससे जुड़े लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है.

दो प्रमुख हिस्सों में मछली मारने पर रोक

दिल्ली सरकार के एनिमल हसबेंडरी विभाग की तरफ से इसे लेकर आदेश जारी किया गया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि यमुना में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और इसे देखते हुए नियमों के अनुसार, यमुना के दो हिस्सों में मछली मारने पर रोक लगायी जा रही है.

सरकार ने लगाई मछली मारने पर रोक
अगले आदेश तक लाइसेंस निलंबित
इस आदेश के अनुसार, हिंडन कनाल, गाजीपुर ट्रेन और शाहदरा ड्रेन के कुछ हिस्सों में तथा न्यू ओखला बराज से दिल्ली की सीमा तक के यमुना के हिस्से में अगले आदेश तक मछली मारने का काम नहीं हो सकेगा. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि इन हिस्सों में मछली मारने को लेकर सरकार की तरफ से जारी लाइसेंस को भी अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया जाता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.