Open Gym के बाद अब दिल्ली के पार्क में शुरू हुई Open Library

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:46 PM IST

दिल्ली के पार्क में पुस्तकालय की सुविधा

आपने अब तक पार्क में ओपन जिम के बारे में सुना होगा, लेकिन साउथ MCD वेस्ट जोन की एक नई और बेहतरीन पहल के तहत पार्क में पहली बार ओपन लाइब्रेरी खोली गयी है. इसकी शुरुआत राजौरी गार्डन इलाके के एक पार्क से की गई है, जो दिल्ली का ऐसा पार्क बन गया हैं जहां ओपन लाइब्रेरी है.

नई दिल्ली: अगर आपको पार्क में बैठकर किताबों की दुनिया में खोना पसंद है, तो आप राजधानी के साउथ MCD वेस्ट जोन के ओपन लाइब्रेरी पार्क का फायदा उठा सकते हैं. अब पार्क में सेहत सुधारने के साथ-साथ आप अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ साउथ MCD के पार्क में लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है.

ओपन लाइब्रेरी की शुरुआत राजधानी में पहली बार राजौरी गार्डन के पार्क से हुई, जिसका उद्घाटन बुधवार को किया गया. इस दौरान साउथ MCD स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन रिटायर्ड कर्नल बीके ओबेरॉय, पूर्व मेयर और पार्षद रह चुके बीजेपी नेता सुभाष आर्य, साउथ एमसीडी वेस्ट जोन के चेयरमैन श्वेता सैनी सहित साउथ MCD वेस्ट जोन के तमाम अधिकारी शामिल थे.

दिल्ली के पार्क में पुस्तकालय की सुविधा

सेहत बनाने के साथ-साथ इन पुस्तकों के माध्यम से आप अपना समय पार्क में व्यतीत कर सकते हैं. MCD की तरफ से यह कहा गया है कि लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया जाएगा कि उनके घरों में जो भी वैसी पुस्तकें, जिनकी अब उनके लिए उपयोगिता नहीं है, उसे लाकर इस लाइब्रेरी में डोनेट कर दें.

जानकारी के अनुसार, साउथ MCD आने वाले दिनों में कई और ऐसे पार्कों का चयन कर वहां ओपन लाइब्रेरी की शुरुआत करेगी, ताकि उन इलाके के लोगों को भी इसका फायदा मिल सके. इस ओपन लाइब्रेरी में साहित्य, साइंस और आध्यत्म से जुड़ी पुस्तकों के अलावा फिलहाल महाभारत गीता विष्णु पुराण भी रखा गया है.

इतना ही नहीं जिन लोगों को सुबह सैर करने पार्क आने के कारण अखबार पढ़ने का वक्त नहीं मिल पाता उनके लिए इस ओपन लाइब्रेरी में कई तरह के अखबार की व्यवस्था भी की गई है, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों में है.

लोग इस पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इसे बेहतरीन पहल मान रहे है. इस ओपनलाइब्रेरी के खुलने का समय सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक का है. इसे शुरू करने में निजी संस्था का भी सहयोग लिया गया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली की सुंदर नर्सरी को दो यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार

इसे भी पढ़ें:डंपयार्ड सुंदर पार्क में तब्दील, झूले और जिम की भी है व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.