ETV Bharat / city

गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आग की घटनाएं, जानिए आग से बचाव के उपाय

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:12 PM IST

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि राजधानी में गर्मी के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगती है. इनसे निपटने के लिए दमकल विभाग पहले से ही तैयारी कर लेता है. दमकल की सभी गाड़ियों को सर्दियों के दौरान ठीक करवा लिया जाता है ताकि गर्मियों के समय उन्हें आग बुझाने में कोई दिक्कत न हो.

गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आग की घटनाएं
गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आग की घटनाएं

नई दिल्ली : राजधानी में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने के मामले भी बढ़ने लगे हैं. हाल ही में गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में लगी आग ने सात लोगों की जान ले ली. गर्मी के मौसम में आग लगने का सबसे ज्यादा खतरा झुग्गियों में होता है. इसके अलावा आग लगने का सबसे बड़ा कारण शार्ट-सर्किट होता है. दमकल निदेशक अतुल गर्ग की मानें तो छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो आग की घटनाओं से बचा जा सकता है.



दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि राजधानी में गर्मी के साथ आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगती है. इनसे निपटने के लिए दमकल विभाग पहले से ही तैयारी कर लेता है. दमकल की सभी गाड़ियों को सर्दियों के दौरान ठीक करवा लिया जाता है ताकि गर्मियों के समय उन्हें आग बुझाने में कोई दिक्कत न हो. इसके अलावा आग बुझाने के सभी आवश्यक उपकरण भी सर्दियों के मौसम में ही दमकल विभाग स्टॉक कर लेती है. इसलिए गर्मी आने से पहले ही दमकल विभाग की टीम इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है. दमकल में 500 से ज्यादा कर्मचारी कॉन्ट्रैक्ट पर आये हैं जबकि 740 की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. दमकल ने आग बुझाने के लिए हाल ही में ड्रोन का इस्तेमाल किया था. इसके अलावा उनके पास रोबोट है जो आग बुझाने में बहुत मददगार साबित होगा.

गर्मी शुरू होते ही बढ़ने लगी आग की घटनाएं
उन्होंने बताया कि जिन जगहों पर झुग्गी बनी हुई हैं, वहां गर्मियों में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है. इन झुग्गियां में छत से लेकर अंदर रखा सामान ज्वलनशील होता है. झुग्गी की छत प्लास्टिक शीट, बांस, घास या टीन शेड की बनी होती है जो तुरंत आग पकड़ती है. गर्मी में तापमान पहले से अधिक होता है. ऐसे में एक मामूली सी चिंगारी भी आग लगाने के लिए काफी होती है. भले ही वह शार्ट- सर्किट से उठी चिंगारी क्यों न हो. ऐसी जगहों पर अगर एक झुग्गी में भी आग लगी तो वह कुछ ही मिनटों में आसपास की झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लेती हैं. यही वजह है कि गर्मी के समय में झुग्गियों में आग लगने का खतरा ज्यादा होता है. दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि राजधानी में आग लगने का सबसे बड़ा कारण बिजली से होने वाला शार्ट सर्किट है. गर्मियों के मौसम में लोग बिजली के उपकरण का इस्तेमाल करते समय सावधानियां नहीं बरतते हैं. इसकी वजह से शॉर्ट सर्किट होते हैं और आग लग जाती है. ऐसा देखने में आया है कि लोग अपने घर या दुकान में बिजली के लोड की जांच नहीं करवाते हैं.

ऐसे में जब बिजली के उपकरण लगातार चलते हैं और बिजली का लोड अधिक पड़ता है तो शार्ट सर्किट हो जाता है. उन्होंने बताया कि बिजली के उपकरण लगातार चलने से गर्म हो जाते हैं और इसकी वजह से भी उनमें शार्ट सर्किट होता है. इसलिए बिजली के उपकरण को बीच-बीच में कुछ देर के लिए बंद कर देना चाहिए.


दमकल निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की घटनाओं में कई बार लोगों की जान चली जाती है. इसकी वजह है कि लोग आग लगने पर अपनी झुग्गी/घर/दुकान में रखा सामान निकालने में जुट जाते हैं. यहां सभी सामान आसपास रखे होते हैं. इसलिए यह आग मिनटों में पूरी जगह को चपेट में ले लेती है और सामान निकाल रहा शख्स अंदर ही फंस जाता है.

उन्होंने झुग्गी में रहने वाले लोगों से अपील की है कि अगर आग लगी हो तो सामान निकालने में अपना समय व्यर्थ न करें. झुग्गी में आग लगी हो तो सबसे पहले अपनी व परिवार के सदस्यों की जान बचाएं. आग लगी हुई झुग्गी में सामान निकालने के लिए घुसना खतरनाक होता है.




आग की घटनाएं 2019 2020 2021

2022

जनवरी22142009 1851 1924
फरवरी1822 2196 1700 1721
मार्च 2251 16382573 837



(मार्च 2022 के आंकड़े 13 मार्च तक)



आग लगने की घटनाएं
1 मार्च - 60
2 मार्च - 56
3 मार्च - 62
4 मार्च - 56
5 मार्च - 55
6 मार्च - 72
7 मार्च - 69
8 मार्च - 79
9 मार्च - 64
10 मार्च- 69
11 मार्च - 58
12 मार्च - 78



आग से बचाव के उपाय

  • गर्मी में एसी चलाने से पहले उसकी सर्विस करवा लें.
  • बीड़ी-सिगरेट को अच्छी तरह से बुझाकर फेंके.
  • घर में बिजली के लोड की जांच करवा लें.
  • बिजली के किसी भी उपकरण को लगातार न चलाएं.
  • समय-समय पर बिजली की वायरिंग की जांच करवाएं.
  • घर में खाना बनाते समय किचन से दूर न रहें.
  • झुग्गी के ऊपरी हिस्से में कोई ज्वलनशील पदार्थ न रखें.
  • झुग्गी में बिजली की खुली तार का इस्तेमाल न करें.
  • मल्टी प्लगिंग न करें.


आग लगने पर बरतें सावधानी

  • आग लगने पर सबसे पहले उस जगह को छोड़कर बाहर निकलें.
  • आग को खुद बुझाने का प्रयास न करें.
  • घर में रखे सामान को निकालने का प्रयास न करें.
  • आग की जानकारी तुरंत दमकल विभाग को दें.
  • इसके बाद आग को बुझाने की कोशिश करें.
  • आग बुझाते समय उसके पास न जाएं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.