ETV Bharat / city

बख्तावरपुर: सड़क किनारे लगी आग, वाहन चालक परेशान

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:23 PM IST

बख्तावरपुर इलाके में खेत किनारे लगी आग की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही आग लगने की वजह से फैला धुंआ, उनकी आखों में धुंआ जाने से हादसे होने का डर भी सता रहा है.

fire broke out in farm edge in bakhtawarpur of delhi
खेत किनारे लगी आग

नई दिल्ली: बख्तावरपुर इलाके के हिरणकी मेन रोड पर सुबह से कबाड़ में आग लगी हुई है, जिसकी वजह से सड़क पर धुआं फैला हुआ है. आग के धुंए से वाहन चालकों को सड़क पर आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही वाहन चालकों को हादसे होने का डर भी सता रहा है.

बख्तावरपुर इलाके में खेत किनारे लगी आग

सड़क पर खेत किनारे लगी आग

वहीं सड़क से जा रहे एक शख्स ने बताया कि वह सुबह 9:00 बजे करीब यहां से गए थे, इसी तरह धुआं चारों तरफ फैला हुआ था. सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था और अब करीब 3:00 बजे वापस आए तो आज भी काफी बढ़ चुकी है ओर धुंआ भी चारो ओर फैला हुआ है, लेकिन अभी तक इसे बुझाने की कोशिश नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:-शास्त्री पार्क फर्नीचर बाजार में भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर राख

सड़क पर धुआं चारों ओर फैला हुआ है. सड़क पर फैले धुंए से लोगों को हादसे होने का डर भी है, लेकिन अभी तक किसी ने दमकल के विभाग को आग बुझाने के लिए फोन नहीं किया. आपको बता दे कि सड़क के पास गेहूं की फसल की कटाई चल रही है, लोगों को डर है कि कहीं आग हवा के रुख के साथ भड़क कर फसल में ना लग जाए और जिससे लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अब सवाल ये है कि 5 घंटे बाद भी दमकल की गाड़ी को आग बुझाने के लिए फोन क्यों नहीं किया गया? जोकि काफी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: बहलोलपुर गांव में लगी भीषण आग, झुलसे हुए 2 बच्चे निकाले गए

5 घंटे बाद भी आपको नहीं बुझाया गया

यह खुद लगी या किसी के द्वारा लगाई गई है, इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है लेकिन आग धीरे-धीरे बढ़ते हुए करीब 100 फीट आगे तक पहुंच गई है. जिसे जल्द नहीं बुझाया गया तो यह खेतों में खड़ी गेहूं की पकी फसल को भी अपनी चपेट में ले सकती है. लोग आग को देखते हुए सड़क से जा रहे हैं, लेकिन किसी ने भी आग बुझाने की कोशिश नहीं की और ना ही दमकल विभाग को फोन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.