ज्योति नगर थाने में आग लगने से मची अफरा तफरी, दो पुलिसकर्मी घायल

author img

By

Published : Aug 23, 2022, 10:51 PM IST

Jyoti Nagar police station
थाने के बेसमेंट में लगी आग ()

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के बेसमेंट में अचानक आग लग गई, इससे अफरा तफरी मच गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने के बेसमेंट में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पास के ही दमकल केंद्र में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर दो पर दमकल को भेजा गया, जिसने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. इस आग में थाने के बेसमेंट में मौजूद दो पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम तकरीबन 4:30 बजे ज्योति नगर थाने के बेसमेंट में आग लगने की सूचना मिली. थाने के पुलिसकर्मी ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही 25 टेंडर को मौके पर भेजा गया, जिसने कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया. ज्योति नगर थाने के बेसमेंट में केस प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड रूम था. रिकॉर्ड रूम में ही आग लगी थी, जिससे पूरे थाने परिसर में धुआं फैल गया था.

इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धुंआ की चपेट में आने से एसआई दिनेश और हेड कॉन्स्टेबल मामूली रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. दमकल अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.