ETV Bharat / city

बाइक वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियों ने पाया काबू

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:03 AM IST

राजधानी दिल्ली के रोहिणी में बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई. आग एक बाइक वर्कशॉप में लगी, जो रिहायशी इलाके में चल रही (bike workshop catches fire in residential area of delhi) थी. वर्कशॉप में पेट्रोल रखे होने की वजह से आग भड़क कर और फैल गई.

fire-broke-out-in-bike-workshop-in-delhi
fire-broke-out-in-bike-workshop-in-delhi

नई दिल्ली : रोहिणी सेक्टर 11 के बाइक वर्कशॉप में भीषण (Fire in bike workshop) आग लग गई. दुकान में बाइक के अंदर पेट्रोल होने की वजह से पूरी दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू. यह बाइक वर्कशॉप रिहायशी इलाके में चलाई (bike workshop catches fire in residential area of delhi) जा रही थी.

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-11 स्थित बाइक वर्कशॉप में बीती रात अचानक आग लग गई. आग की लपटों ने पूरी वर्कशॉप को अपनी चपेट में ले लिया. दरअसल ये वर्कशॉप रियाशी इलाके के डीडीए फ्लैट में चल रही थी और घटना के समय वर्कशॉप में कुछ स्कूटी और बाइक रिपेयर के लिए खड़ी थीं. पेट्रोल होने के कारण आग तेजी से फैली. फायर स्टेशन नजदीक होने के कारण 2 गाड़ियों ने आग को जल्द ही काबू कर लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

बाइक वर्कशॉप में अचानक भड़की आग.

जिस वर्कशॉप में आग लगी उसके ऊपर कई परिवार रहते हैं. गनीमत रही कि दमकल की गाड़ियां समय पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. आसपास रिहायशी इलाका होने की वजह से कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. रिहायशी इलाके में इस तरीके की मार्कशीट कैसे चल रही थी यह तो सवाल खड़े होते ही हैं. फिलहाल अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग किन कारणों से लगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.