ETV Bharat / city

दिल्ली: जीबी रोड के कोठा नंबर 58 में लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:02 PM IST

fire breaks out at kotha no 58 gb road in delhi
जीबी रोड के कोठा नंबर 58 में लगी आग

राजधानी दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड के कोठा नंबर 58 में आज शाम भयानक आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही फौरन दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर भेजी गई. अधिकारियों का कहना है कि दुकान के भीतर रखे सामानों में आग लग गई है, जिस कारण बुझाने में समय लग रहा है.

नई दिल्ली: गुरुवार की देर शाम दिल्ली के जीबी रोड इलाके में कोठा नंबर 58 के पास एक दुकान में भीषण आग लग गई. आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग की लपटें दुकान के ऊपर बने कोठा नंबर 58 तक पहुंच रही थी. आग लगने की सूचना मिलते ही कोठे में अफरा-तफरी का माहौल मच गया और सभी लोग सकुशल कोठे से बाहर निकल आए.

जीबी रोड के कोठा नंबर 58 में लगी आग.

आग बुझाने में जुटी दमकल की 8 गाड़ियां

जीबी रोड इलाके में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम जारी है. दमकल विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कोठे से सभी लोग सकुशल बाहर निकल गए. जिस कारण खबर लिखे जाने तक जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. वहीं दमकल कर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है. अधिकारियों का कहना है कि दुकान के भीतर रखे सामानों में आग लग गई है, जिस कारण आग को बुझाने में समय लग रहा है.

शॉर्ट सर्किट से हो सकता है हादसा

दमकल विभाग से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृश्यता आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. लेकिन जांच के बाद ही सही स्थिति का पता लग सकेगा. अभी हमारा लक्ष्य आग को पूरी तरह से बुझाना है. पहले दमकल की 3 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए पांच और गाड़ियों को बुलाया गया है और बहुत जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा.

Last Updated :Nov 5, 2020, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.