ETV Bharat / city

AAP MLA सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 7:47 PM IST

fir-registered-against-aap-mla-somnath-bharti-in-raebareli
AAP MLA सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी खारिज, भेजे गए न्यायिक हिरासत में

रायबरेली जिले में AAP MLA सोमनाथ भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. आप विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एमपी-एमएलए ने उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है. साथ ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

नई दिल्ली/रायबरेली: आप विधायक सोमनाथ भारती को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. एमपी-एमएलए जज पीके जयंत ने उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख निर्धारित की है. अब आप विधायक को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रहना पड़ सकता है. कोर्ट ने उनकी क्रिमनल हिस्ट्री भी मंगाई है.

सोमनाथ भारती की जमानत अर्जी खारिज

जिले में AAP MLA सोमनाथ भारती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आप विधायक पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. शहर कोतवाल अतुल सिंह के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आप विधायक पर आईपीसी की धारा 147, 332, 353, 505(2), 153 A, 504, 506 की धारा लगाई गई है. हालांकि सुबह हुए मामले के बाद रायबरेली पुलिस ने उन्हें अमेठी पुलिस को सुपुर्द कर दिया था. सोमनाथ भारती पर अमेठी के जगदीशपुर थाने में पहले से ही एक मामला पंजीकृत है.

fir-registered-against-aap-mla-somnath-bharti-in-raebareli
FIR

पुलिस से हुई नोकझोंक

लंबे समय बाद AAP MLA एक बार फिस से सुर्खियों में आ गए हैं. सोमवार को रायबरेली के सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस में रुके आम आदमी पार्टी विधायक सोमनाथ पर भाजपा समर्थकों ने स्याही फेंक दिया था. आप नेता पर हुए इंक हमले से शुरू हुए मामले में तूल पकड़ लिया है. वहीं इस बीच रायबरेली पुलिस से उनकी नोकझोंक भी हुई. अब सोमनाथ भारती पर पुलिस ने विभिन्ना धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-01-fir-lodged-against-aap-mla-somnath-bharti-pkg-up10117_11012021175457_1101f_1610367897_167.jpg
FIR

पुलिस से टीम से अभद्रता

एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया आम विधायक सोमनाथ भारती पर अमेठी जिले में अभद्र टिप्पणी करने का एक मामला दर्ज है. उसी संबंध में जब अमेठी के जगदीश पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने सिचाईं विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची थी, जहां वह रूके थे. इस दौरान आप विधायक ने पुलिस टीम पर अपशब्द का प्रयोग किया. साथ ही रायबरेली शहर कोतवाल की वर्दी उतरवाने की धमकी दी.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-01-fir-lodged-against-aap-mla-somnath-bharti-pkg-up10117_11012021175457_1101f_1610367897_167.jpg
FIR

सीएम योगी को जान से मारने की धमकी

एडिशनल एसपी ने बताया कि आप विधायक द्वारा सीएम योगी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में कोतवाली रायबरेली में 147, 332, 353, 505(2), 153 A, 504, 506 आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अब आप नेता के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.