ETV Bharat / city

Youtuber Bobby Kataria को विमान में सिगरेट पीना पड़ा महंगा, IGI Airport थाने में FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 12:19 PM IST

Youtuber Bobby Kataria का स्पाइसजेट विमान में सिगरेट पीते एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद IGI Airport थाने में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक सेफ्टी ऑफ सिविल एविएशन एक्ट 1983 की धारा 3सी के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें उम्रकैद तक का प्रावधान है.

Youtuber Bobby Kataria
Youtuber Bobby Kataria

नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) थाने की पुलिस ने यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Youtuber Bobby Kataria) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. आरोप है कि वह स्पाइसजेट विमान में सिगरेट पीया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.

जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट के एक ऑफिसर ने पुलिस में की गई शिकायत में कहा है कि बलवंत कटारिया उर्फ बॉबी कटारिया ने 20 जनवरी 2022 को स्पाइस जेट के विमान में दुबई से नई दिल्ली का सफर तय किया था. फिर 24 जनवरी 2022 को उन्हें पता चला कि एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बॉबी कटारिया विमान के भीतर सिगरेट पी रहा था. वीडियो में देखा गया कि वह सीट पर लेटकर लाइटर से सिगरेट जला रहा था.

इसमें कहा गया कि बॉबी ने इस हरकत से विमान और इसमें बैठे सभी यात्रियों का जीवन खतरे में डाला. इस मामले की बाद में जांच हुई और इससे पता चला कि यह घटना उस समय घटित हुई, जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे. उस समय विमान में मौजूद कर्मचारी अगले हिस्से में व्यस्त थे. बॉबी 21वीं लेन में मौजूद था. उसी समय यह वीडियो बनाया गया. इस वजह से न तो उसे विमान कर्मचारी देख सके और न ही किसी यात्री ने उसे सिगरेट पीते हुए देखा. फिर 27 जनवरी को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (Bureau of Civil Aviation Security) की तरफ से उन्हें इस घटना के बारे में बताया गया और जांच के बाद बॉबी कटारिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा गया.

वहीं पुलिस ने सेफ्टी ऑफ सिविल एविएशन एक्ट 1983 की धारा 3सी के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान बताया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.