ETV Bharat / city

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले दो शराब के ठेकों पर लगा जुर्माना

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 11:03 PM IST

दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सर्विस रोड और खजूरी चौक स्थित शराब के ठेके पर भारी भीड़ थी. शराब की खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जा रहा था. कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए. ऐसे में ठेके पर जुर्माना लगाया गया है.

corona violations
corona violatios

नई दिल्ली: नव वर्ष के दिन करोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाए जाने पर सीलमपुर सब डिवीजन के एसडीएम शरत कुमार ने दो शराब के ठेके पर कार्रवाई करते हुए 30 हजार का चालान काटा है. वहीं क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है. नव वर्ष की देर शाम सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ शराब ठेके पर करोना प्रोटोकॉल का उलंघन (corona guidelines violations) किया जा रहा है. सूचना मिलते ही क्षेत्र में शराब के ठेको की जांच की गई थी. इस दौरान भजनपुरा सर्विस रोड और खजूरी चौक स्थित शराब के ठेके पर भारी भीड़ थी. शराब की खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग(social distancing) का ख्याल नहीं रखा जा रहा था. कई लोग बिना मास्क के नजर आए.

ये भी पढे़ं: वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में दादरी के मोनू की हुई मौत

इसे देखते हुए भजनपुरा सर्विस रोड के शराब के ठेके पर 20000 का जुर्माना लगाया गया था. जबकि खजूरी चौक के ठेके पर 10 हजार का चालान किया गया था.

नव वर्ष की देर शाम सूचना मिली थी कि क्षेत्र के कुछ शराब ठेके पर करोना प्रोटोकॉल का उलंघन किया जा रहा है
दिल्ली में कोविड-19(covid 19 in delhi) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,716 केस सामने (delhi corona news case found) आए हैं. वहीं संक्रमण दर अब 3.64 फ़ीसदी पहुंच गई है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण एक व्यक्ति की जान (delhi corona death) गई है. करीब सात माह बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं. इससे पहले 21 मई को 3009 के दर्ज किए गए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.