ETV Bharat / city

युवती के साथ छेड़खानी करने पर दो गुटों में झगड़ा, युवती के भाई और पड़ोसियों में जमकर चले चाकू

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 4:18 PM IST

दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके के वजीरपुर जेजे कॉलोनी में छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई. बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की के भाई और उसके साले को बदमाशों ने चाकू मारे. दोनों पक्ष के लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दो गुटों में झगड़ा
दो गुटों में झगड़ा

नई दिल्ली: राजधानी के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जेजे कॉलोनी में बहन के साथ छेड़खानी करने पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई शुरुआत कहासुनी से हुई और मामला मारपीट से होते हुए चाकूबाजी तक पहुंच गया. इसमें दोनों गुटों के लोगों को चोटें आई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. मामला वजीरपुर जेजे कॉलोनी का है.

दरअसल, आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाले दो परिवारों के बीच में देर रात जमकर बवाल हुआ. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर उसकी बहन खड़ी हुई थी. इस बीच कुछ लोगों ने कमेंट किया और छेड़खानी की. लड़की के भाई ने विरोध किया तो दोनों पड़ोसियों के बीच जमकर कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई, जिसके बाद दोनों गुटों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई.

दो गुटों में झगड़ा

इसे भी पढ़ें: महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला, DCW ने कहा- शिकायत के बाद मामले का हुआ खुलासा

शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आई हैं. साथ ही रघुवीर और उसके बेटे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. रघुवीर की हालत की गंभीरता के देखते हुए उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जांच में मालूम हुआ कि दोनों गुटों नहीं शराब पी हुई थी और शराब के नशे में ही युवती के साथ आरोपी पक्ष की तरफ से छेड़खानी की गई थी. फिलहाल पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.