ETV Bharat / city

वेस्ट दिल्ली: फतेह नगर इलाके को बनाया गया नया कंटेनमेंट जोन

author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:37 PM IST

Fateh Nagar of West Delhi created new containement zone after getting corona patient
नया कंटेनमेंट जोन

दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच वेस्ट दिल्ली के फतेह नगर इलाके में नए कोरोना मरीजों के मिलने से इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है, पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं. वही वेस्ट दिल्ली के फतहनगर इलाके में कोरोना मरीजों की हुई पुष्टी के बाद इलाके को सील कर कंटेनमेंट में तब्दील कर दिया गया.

फतेह नगर को नया कंटेनमेंट जोन बनाया गया

बनाया गया नया कंटेनमेंट जोन
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही थी, लेकिन पिछले 1 सप्ताह से एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. इसके साथ ही वेस्ट दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस की संख्या बढ़ रही है. इस वजह से वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया, ताकि वायरस ज्यादा ना फैले.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में रजौरी गार्डन, हरी नगर, कीर्ति नगर, सुभाष नगर मानसरोवर गार्डन इलाके में कई कंटेनमेंट जोन बन गए, जो परेशानी का सबब है. वह दिल्ली जिला प्रशासन को जैसे ही कोरोना मरीजों की जानकारी मिलती है, उस इलाके को सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम सील कर देती है. फतेह नगर इलाके में लगभग 4 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने इस इलाके को सील कर दिया. अब यह सील अगले आदेश तक लगा रहेगा और इस दौरान फतेह नगर के इस इलाके से ना ही कोई बाहर निकलेगा और ना ही कोई शख्स बाहर से इस इलाके में प्रवेश करेगा, इसकी वजह कोरोना फैलने से रोकना है.

जिला प्रशासन के सख्त निर्देश

पिछला को को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम ने इस जोन में आने वाले तमाम लोगों तक ये जानकारियों पहुंचा दी कि उनकी किसी भी जरूरत के लिए सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक सिविल डिफेंस कर्मी मुख्य गेट पर तैनात रहेंगे. साथ ही किसी भी आपात स्थिति में उन्हें जिला प्रशासन कार्यालय का नंबर और मेल आईडी भी दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.