ETV Bharat / city

ढांसा बॉर्डर से किसानों की घर वापसी, ट्रैक्टर की छत पर भांगड़ा

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 8:35 PM IST

दिल्ली-हरियाणा के ढांसा बॉर्डर से किसानों की घर वापसी हो (Farmers going back from Dhansa Border ) रही है. कृषि बिल के विरोध में पिछले 13 महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार द्वारा उन कानूनों की वापसी (farmers movement ends) और अन्य मांगों के माने जाने के बाद किसान घरों को लौट रहे हैं. इस दाैरान ढांसा बॉर्डर पर कैसा रहा माहाैल पढ़िये...

ढांसा बॉर्डर
ढांसा बॉर्डर

नई दिल्लीः कृषि बिल वापस लिये जाने के बाद शनिवार से दिल्ली-हरियाणा के ढांसा बॉर्डर से किसान अपने घराें काे (Farmers going back from Dhansa Border ) लाैटने लगे. कृषि बिल के विरोध में पिछले 13 महीनों से आंदोलन कर रहे किसानों में खुशी का (Dhol nagade on Dhansa border)माहाैल था. ढांसा बॉर्डर पर किसान एक दूसरे के साथ डीजे पर बज रहे गानों पर थिरक रहे थे. कुछ किसान ट्रैक्टर की छत (Farmers dance on tractor ) पर चढ़कर डांस कर रहे थे.

ये खुशी उनकी जीत और 13 महीनों बाद घर वापसी काे लेकर थी. इस दौरान इस खुशी के मौके पर आंदोलन में शामिल रहे बुजुर्गों, माननीय लोगों को पगड़ी बांध कर उनका अभिवादन और सम्मान भी किया गया. वापसी से पहले यहां अंतिम लंगर (Langar Dhansa Border) का भी आयोजन किया गया, जिसमें हलवा, खीर-पुरी, लड्डू आदि व्यंजनों को लोगों के खाने में परोसा गया.

वीडियाे में देखिये किसानाें की खुशी.

इसे भी पढ़ेंः वापस लौटने लगे किसान, पर अभी गाजीपुर बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे राकेश टिकैत, जानिए क्यों

इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खुशी के इस मौके पर नाच-गाना, लंगर सब हो रहा है. लेकिन, ये उत्साह और भी ज्यादा होता अगर आंदोलन के दौरान 700 किसानों की शहादत नहीं हुई होती. ये जीत हर किसान की है और इसके लिए शहीद हुए उन किसानों के योगदान को भी हमेशा याद रखा जाएगा. वहीं किसानों की घर वापसी पर लोगों ने कहा कि किसानों ने आंदोलन के दौरान शांतिपूर्वक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया.

ढांसा बॉर्डर पर खुशी में नाचते किसान.
ढांसा बॉर्डर पर खुशी में नाचते किसान.

इसे भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर जश्न मनाते किसान, इस गाने पर थिरकीं महिलाएं, देखें वीडियो

इस दौरान उनकी वजह से कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. उनकी घर वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए लोगों ने कहा कि सरकार ने जो भी आश्वासन किसानों को दिये हैं, उन्हें जल्द से जल्द लागू करें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.