ETV Bharat / city

किसानों ने हमें सिखाया धैर्य के साथ कैसे लड़ना है: अरविंद केजरीवाल

author img

By

Published : Nov 26, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Nov 26, 2021, 11:09 AM IST

तीन नए कृषि कानूनों (new agricultural laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmers Protest) को आज एक साल पूरा (Farmers Protest Completes one Year) हो गया है. पिछले एक साल से किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) की तीन सीमओं सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर डेरा डाले हुए हैं.

Farmers Protest Completes one Year Delhi CM says farmers taught us how to fight for right with patience
Farmers Protest Completes one Year Delhi CM says farmers taught us how to fight for right with patience

नई दिल्ली: किसान आंदोलन (Farmers Protest) को एक साल पूरा होने पर दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि, आज किसान आंदोलन को पूरा एक साल हो गया है. इस ऐतिहासिक आंदोलन ने गर्मी-सर्दी, बरसात-तूफ़ान के साथ अनेक साज़िशों का भी सामना किया। देश के किसान ने हम सबको सिखा दिया कि धैर्य के साथ हक़ की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है। किसान भाइयों के हौसले, साहस, जज़्बे और बलिदान को मैं सलाम करता हूं.

Farmers Protest Completes one Year Delhi CM says farmers taught us how to fight for right with patience
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का ट्वीट.

बता दें, किसान आंदोलन को आज एक साल पूरा हो गया है. पिछले एक साल से किसान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तीन सीमओं पर डेरा डाले हुए हैं. तीन नए कृषि कानूनों (new agricultural laws) के खिलाफ किसान आंदोलन आज ही के दिन शुरू हुआ था.

पढ़ें: किसान आंदोलन का एक साल: कृषि कानूनों के बनने से वापस होने की पूरी कहानी

Last Updated : Nov 26, 2021, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.