ETV Bharat / city

नहीं मानेंगे रूट, रिंग रोड पर निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च : स्वर्ण सिंह पंढेर

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:27 AM IST

गणतंत्र दिवस पर किसानों की परेड को लेकर सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता सुबह ही तैयार हो गए. वहीं किसान नेता स्वर्ण सिंह पंढेर ने तय रूट को लेकर आपत्ति जताई है, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि वह रिंग रोड पर अपना मार्च निकालेंगे.

Farmers Tractor Parade on Republic Day at singhu border in Delhi
सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता सुबह ही तैयार

नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर परेड निकालने के लिए किसान नेता सुबह ही तैयार हो गए. रात में भी किसान नेता किसानों के बीच में थे. इसी को लेकर किसान नेता स्वर्ण सिंह पंढेर ने कहा कि उनकी समिति जिसका नाम अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष समिति है. वह पुलिस द्वारा दिए गए रूट से सहमत नहीं है.

गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड

सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोग दिल्ली के रिंग रोड पर अपना शांति पूर्वक मार्च निकालेंगे और वापस आएंगे. जबकि पुलिस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि रिंग रोड पर किसी को भी नहीं आने दिया जाएगा.

तय रूट से दूसरी तरफ अगर कोई आता है, तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. लेकिन रात में इस समिति के मंच पर बड़ी संख्या में युवा आए. इनकी भी मांग थी कि वे तय रूट की बजाय रिंग रोड पर अपना मार्च निकालेंगे.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड पर कोई बोला- देश का अपमान तो किसी ने कहा-उन्हीं से हिंदुस्तान

अब समिति का कहना है कि वह रिंग रोड पर अपना मार्च निकालेंगे. इसी को लेकर पुलिस और किसानों के बाच कहीं न कहीं टकराव की स्थिति भी बन सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.