ETV Bharat / city

41 साल पुरानी Old Delhi की 'ज़ीने वाली दुकान' में मिलता है ये खास पकवान, चर्चे दुनिया भर में

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 11:07 PM IST

अगर आप भी लजीज व्यंजनों के जायके के साथ समय बिताना चाहते हैं, तो दिल वालों के दिल्ली आ सकते हैं. यहां आपके सामने ऐसे पकवान परोसे जाएंगे, जिसके चर्चे दुनिया भर में मशहूर हैं.

'जीने वाली दुकान'
'जीने वाली दुकान'

नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली यानी कि दिल्ली-6 पूरी दुनिया में अपने खान-पान और खास जायकों के लिए पहचाना जाता है. यहां के जायके हिंदुस्तान में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली को ज़ायके की राजधानी भी कहना गलत नहीं होगा. यहां के ज़ायके लोगों के दिलों-दिमाग में एक अलग जंगह बना चुके हैं.

जामा मस्जिद के गेट नंबर एक के सामने मटिया महल (Matia Mahal) वाली सड़क पर ज़ायकों का खजाना है. जामा मस्जिद के ज़ायकों की दरअसल बात ही अलग है. यहां मिलने वाला जायका कहीं और नहीं नसीब हो सकता. दूर से जब शाही टुकड़े की महक पास आती है, तो मुंह में पानी आ जाता है.

'जीने वाली दुकान'

जामा मस्जिद की शाही टुकड़ा कूल पॉइंट (Shahi Tukda Cool Point)- Old Permanent Stall दुकानें हैं, जो 'जीने वाली दुकान' के नाम से मशहूर. ये शाही टुकड़ा और रबड़ी के लिए फेमस है. दुकान भले ही छोटी है, लेकिन ज़ायका अपने आप मे अलग है.

दुकान के मालिक मकसूद बताते हैं कि दूध, खोया और क्रीम से बने शाही टुकड़े को खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. रात में तो Shahi Tukda Cool Point - Old Permanent Stall पर ठंड़ी रबड़ी के साथ शाही टुकड़ा खाना लोग बेहद पसंद करते हैं. मकसूद बताते हैं कि उनकी दुकान 41 साल पुरानी है. 1980 में दुकान की शुरुआत हुई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 16, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.