ETV Bharat / city

कोरोना के दाैरान शहीद हुए डाक्टर के परिजन काे एक करोड़ रुपए सहायता राशि का मिला चेक

author img

By

Published : Apr 28, 2022, 4:06 PM IST

दिल्ली के रोहिणी में गत वर्ष कोरोना संक्रमण के दौरान मौत का शिकार हुए डॉक्टर के परिजनाें को आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक दिया. काेराेना के बढ़ते मामले पर उन्हाेंने कहा कि दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली: गत वर्ष कोविड-19 के दौरान अपनी जान पर खेलकर जिस तरीके से लोगों की सेवा की और अपनी जिम्मेदारियाें को निभाया इससे कोई भी अनभिज्ञ नहीं है. उसी दौरान कई लोगों ने कोविड-19 लड़ते हुए अपनी जान भी गंवा दी. दिल्ली सरकार की तरफ से उन काेराेना वारियर काे सहायता राशि दी गई. गुरुवार काे रोहिणी के रहने वाले डॉक्टर मिथिलेश कुमार सिंह के परिजन को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक दिया गया.

रोहिणी सेक्टर 23 के रहने वाले डॉ मिथिलेश कुमार सिंह बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे थे. इलाज करते करते डॉक्टर खुद कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए और शहीद हो गए. दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि काेई भी स्वास्थ्यकर्मी कोरोना में ड्यूटी के दौरान मौत का शिकार होता है तो उसके आश्रित परिजनों को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. इस प्रक्रिया में काफी लंबा वक्त लगा लेकिन आज आखिरकार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन खुद मृत डॉक्टर के घर पहुंचे और एक करोड़ रुपए का चेक परिवार को प्रदान किया.

डाक्टर के परिजन काे एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक मिला
डाक्टर के परिजन से बात करते मंत्री.
डाक्टर के परिजन से बात करते मंत्री.

इसे भी पढ़ेंः दिल्ली : 24 घंटे में कोरोना के 1,367 नए मामले, सक्रिय मरीजों की संख्या 4,832

इस बार भी दिल्ली में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि काेराेना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने 10 हजार बेड कोविड-19 के मरीजाें के लिए आरक्षित किए हैं. इनमें से अभी तक केवल 100 मरीज ही हैं जो अस्पताल में भर्ती हैं. इस बार कोविड-19 से किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है. अभी तक ज्यादातर लाेग घर पर ही ठीक हो रहे हैं. फिर भी दिल्ली सरकार अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.