ETV Bharat / city

सुलह न करने पर पूरे परिवार को लाठीृ-डंडों से पीटा

author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:19 PM IST

किराड़ी विधानसभा के इंदिरा एंक्लेव में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक परिवार की जमकर पिटाई की. परिवार के सदस्यों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है.

family-beaten
दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के इंदिरा एंक्लेव फेस 1 में पड़ोस में हुई लड़ाई खूनी संघर्ष में बदल गई. मामला इस कदर बढ़ गया कि पड़ोस में ही रहने वाले आरोपियों ने बाहर से अपने कुछ साथियों को बुलाकर पीड़ित परिवार के साथ जमकर मारपीट की, जिसके चलते परिवार के पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

पुराने मामले में कंप्रोमाइज न करने पर पीटा

दिल्ली के एक किराड़ी इलाके के इंदिरा एंक्लेव में रात करीब साढ़े नौ बजे जमकर हंगामा हुआ. पिछले केस को लेके कुछ विवाद चल रहा था, लगातार कंप्रोमाइज के लिए कहने पर भी जब बात नहीं मानी गयी तो पड़ोसियों ने अज्ञात हमलावर बुलाकर पूरे परिवार को बुरी तरह मारा. जिसके चलते परिवार के करीबन 5 से 6 लोगों को गंभीर चोट आई हैं. घायल हालत में संजय गांधी में पूरे परिवार भर्ती है.

पूरा परिवार संजय गांधी अस्पताल में भर्ती

दबंगों ने पूरे परिवार को पीटा.
वहीं परिजन का कहना है कि 2020 अप्रैल के महीने में इनके माता प्रभाती देवी से मारपीट हुई थी. उसमें FIR भी की गई थी, जिसके पश्चात कंप्रोमाइज को लेकर शुक्रवार को कुछ कहासुनी हुई और बात न मानने पर पूरे परिवार को लाठी-डंडे और सरिए से पीटा गया. घर में से बाहर निकाल कर सरेआम पूरे परिवार की बेरहमी से पिटाई की गई. वहीं यह मामला प्रेम नगर थाना अंतर्गत बताया जा रहा है.

फिलहाल पीड़ित परिवार के घर सदस्यों का इलाज संजय गांधी अस्पताल में जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और हमलावर फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.