ETV Bharat / city

शादी से खुली फर्जी CBI अधिकारी की पोल, करोड़ों की कर चुका था ठगी

author img

By

Published : Jul 13, 2021, 12:37 PM IST

पश्चिम बंगाल की पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक शख्स को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को सीबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी करता था.

fake cbi officer arrested in delhi
आरोपी खुद को सीबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताकर लोगों से लाखों की ठगी करता था.

नई दिल्ली: सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर एक शख्स ने सैकड़ों लोगों से ठगी की. वह खुद को सीबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताता और सीबीआई हेड क्वार्टर के पास ही अपने शिकार से मिलता था.

लेकिन उसके पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा तब हो गया जब उसने शादी की. उसकी पत्नी की शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने दिल्ली के एक पांच सितारा होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 26 वर्षीय शुभोदीप के रूप में की गई है.


जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की पुलिस ने नई दिल्ली स्थित चाणक्यपुरी पुलिस से एक शख्स को गिरफ्तार करने में मदद मांगी थी. उन्होंने बताया कि शुभोदीप नामक यह शख्स कोलकाता का रहने वाला है. वह खुद को सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक बताकर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी करता है.

फिलहाल वह चाणक्यपुरी स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरा हुआ है. इस जानकारी पर चाणक्यपुरी पुलिस और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल में छापा मारा और वहां से आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान वह खुद को सीबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताकर पुलिस को धमकाने लगा. लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.


पुलिस के अनुसार आरोपी शुभोदीप ने कोलकाता में रहने वाली एक युवती से कुछ समय पहले शादी की थी. उसने खुद को सीबीआई का अतिरिक्त निदेशक बताकर यह शादी की. लेकिन उसे बाद में पता लगा कि वह सीबीआई का कोई अधिकारी नहीं है. वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता है.

इसके बाद उसने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि वह सीबीआई में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर काफी युवाओं को ठग चुका है. वह एक बेरोजगार से तीन से चार लाख रुपये नौकरी लगवाने के नाम पर लेता था. पटियाला हाउस कोर्ट में उसे पेश करने के बाद आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस अपने साथ कोलकाता ले गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.